Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, जिस ट्रेन को जाना था महाराष्ट्र पहुंच गई मध्यप्रदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, जिस ट्रेन को जाना था महाराष्ट्र पहुंच गई मध्यप्रदेश 

नई दिल्ली। ‘जाना था जापान पहुंच गए चीन’ यह गाना तो आपने सुना होगा लेकिन यहां नई दिल्ली से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ट्रेन मध्यप्रदेश पहुंच गई। बड़ी बात यह रही कि इसका पता न तो रेलवे अधिकारियों को लगी और न ही ट्रेन के ड्राइवर को ही इसकी भनक लगी। करीब 160 किलोमीटर गलत दिशा में दौड़ने के बाद जब ट्रेन मध्यप्रदेश के बानमोर स्टेशन पर रुकी तब जाकर चालक को पता चला कि वह गलत दिशा में जा रहा है। अब इसमें सवार यात्रियों को लेकर रेलवे के सामने समस्या यह है कि इन्हें इनकी मंजिल तक कैसे पहुंचाएं। गनीमत यह रही है कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

किसान रैली से वापसी

गौरतलब है कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर किसान यात्रा रैली में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में किसान महाराष्ट्र से आए थे। उनको वापस भेजने के लिए रेलवे की तरफ से एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। किसान इसमें सवार हो गए लेकिन महाराष्ट्र के बजाय वे मध्यप्रदेश पहुंच गए। हैरान करने वाली बात यह है कि करीब 160 किलोमीटर गलत दिशा में दौड़ती ट्रेन का पता चालक और रेलवे अधिकारियों किसी को नहीं चला। मध्यप्रदेश के बानमोर स्टेशन पर पहुंचने के बाद रेलवे प्रशासन की नींद खुली। 


ये भी पढ़ें - जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, निदेशकों और परिवार वालों की निजी संपत्ति जब्त क...

गलत सिग्नल ने रूट बदला

आपको बता दें कि जब ट्रेन के ड्राइवर से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मथुरा स्टेशन पर उसे गलत सिग्नल दिया गया जिसकी वजह से ट्रेन महाराष्ट्र के बजाय मध्यप्रदेश की तरफ चली गई। रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों यात्रियों को भुगतना पड़ा, ये यात्री बानमोर स्टेशन में फंस गए हैं। अब रेलवे अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें? रेल अधिकारियों ने बताया कि अब यह ट्रेन गुरुवार को सुबह अपने गंतव्य स्थल पहुंचेगी। आपको बता दें कि रेलवे की इस लापरवाही पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।  सबसे बड़ी बात यह रही कि गलत दिशा में जाने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Todays Beets: