Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में जबरदस्त भूकंप से भारी तबाही, 100 की मौत, सैकड़ों जख्मी, 13000 से ज्यादा घरों को नुकसान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में जबरदस्त भूकंप से भारी तबाही, 100 की मौत, सैकड़ों जख्मी, 13000 से ज्यादा घरों को नुकसान

बीजिंग।

चीन में मंगलवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। चीन के दक्षिण—पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 6.5 की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का सबसे ज्यादा असर पर्यटक स्थल जियुझागु काउंटी में हुआ। इस कारण मृतकों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें— चीन की धमकी, कहा- यह युद्ध की अंतिम चेतावनी, पीछे नहीं हटे तो होगा युद्ध, नेहरू जैसी नादानी न करें

खबरों के अनुसार, चीन की सरकारी टेलिविजन में भूकंप में केवल 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि चीन के आपदा नियंत्रण संबंधी राष्‍ट्रीय आयोग ने भूकंप प्रभावित इलाके में रहने वाले लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें— दुनियाभर के सामने चीनी सेना हुई शर्मसार, सैन्य गेम्स में उड़े चीनी टैंक के परखच्चे

जानकारी के अनुसार, सिचुआन प्रांत के जिस हिस्से में यह भूकंप आया, वह कम आबादी का क्षेत्र है। भूकंप से 13,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगदू से 300 किमी उत्तर में जमनी से दस किलोमीटर नीचे था और यह भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 1.20 पर आया।


ये भी पढ़ें— अमेरिका की धमकी के बाद बौखलाया उत्तर कोरिया, कहा अमेरिका के गुआम द्वीप पर कर सकता है हमला

बता दें कि जिस जगह पर भूकंप आया 2008 में उसी के पास 8.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था। इसमें 87,000 लोग मारे गए थे।

 

 

 

Todays Beets: