Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान- वर्ष 2018 में आएंगे कई बड़े भूकंप, वैज्ञानिकों ने नास्त्रेदमस की 400 साल पुरानी भविष्यवाणी पर लगाई अपनी मुहर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान- वर्ष 2018 में आएंगे कई बड़े भूकंप, वैज्ञानिकों ने नास्त्रेदमस की 400 साल पुरानी भविष्यवाणी पर लगाई अपनी मुहर 

नई दिल्ली । 16वीं सदी में फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने संकेत दिए थे कि 2018 में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई बड़े भूकंप आएंगे। अब 400 साल बाद उनकी इन भविष्यवाणियों पर दुनिया के कई दिग्गज वैज्ञानिकों ने मुहर लगाई है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप के बारे में अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2018 और उसके बाद दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप आ सकते हैं। इन वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पृथ्वी के घूमने की रफ्तार कम होती जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के घूमने की रफ्तार और दुनियाभर में भूकंप संबंधी चीजों में सीधा संबंध होता है।

ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस ने 2018 के लिए की हैं कई डराने वाली भविष्यवाणियां, जानेंगे तो रूह तक कांप जाएगी

रिसर्च की जानकारी जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका को दी गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने कहा- पृथ्वी के घूमने की रफ्तार में फर्क आ रहा है। यह हर दिन कुछ मिलि-सेकंड्स कम हो रही है। लेकिन, यही मिनट्स अंडरग्राउंड एनर्जी को बाहर आने में बड़ी मदद कर सकते हैं। रेबेका और रोजर ने कहा- पिछली सदी में पांच बार ऐसा हुआ जब 7 मैग्नीट्यूड के भूकंप आए। हर बार इन भूकंप का संबंध पृथ्वी की घूमने की रफ्तार से जुड़ा पाया गया। हालांकि, कई बार छोटे दिन होने पर इनमें कमी भी देखी गई। 


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने माता वैष्णो देवी के नए रास्ते इसी महीने खोलने के एनजीटी के आदेश पर लगाई रोक,...

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन के बाद कहा कि पृथ्वी के किनारों में होने वाले छोटे बदलाव भी भूकंप से जुड़े हो सकते हैं। मैकेनिज्म चाहे जो भी हो लेकिन भूकंप से जुड़े खतरों के लिए पांच या छह साल पहले एडवांस वॉर्निंग दी जा सकती है और दिन की लंबाई इस बारे में अहम भूमिका निभा सकता है। इसके जरिए डिजास्टर प्लानिंग की जा सकती है।

Todays Beets: