Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव आयुक्त का हल्ला बोल, कहा- हर हाल में जीत के लिए राजनीतिक दल लिखते हैं अपनी अलग स्क्रिप्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव आयुक्त का हल्ला बोल, कहा- हर हाल में जीत के लिए राजनीतिक दल लिखते हैं अपनी अलग स्क्रिप्ट

नई दिल्ली । देश की मौजूदा राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूद दौर में हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए अपनी अलग स्क्रिप्ट लिखती है। यह एक चलन से बन गया है। इसमें विजेता की कोई गलती नहीं मानी जाती। हालांकि किसी भी देश में लोकतंत्र तभी अच्छा चलता है जब चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से हो। हालांकि आज के दौर में ये मुश्किल सा हो गया है क्योंकि हर कोई बस चुनाव जीतना चाहता है, चाहे इसके लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की जरूरत हो या उन्हें धमकाने की। 

ये सब चतुर चुनावी प्रबंधन का हिस्सा

चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने राजनीति दलों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज विधायकों को अपने दल में लाने के लिए खरीद फरोख्त करने की तंत्र हो या उन्हें धमकाना यह सब अब एक चतुर चुनावी प्रबंधन का हिस्सा बन गया है। सरकार बनाने के लिए या अपने दल को मजबूत करने के लिए नेताओं को रुपयों का लालच देने की बात हो या राजतंत्र का उपयोग कर उसे अपनी दल में शामिल करने का मुद्दा यह सब अब एक चतुर चुनावी प्रबंधन का हिस्सा बन गया है। नए चलन में विजेता कोई पाप नहीं कर सकता और हारने वाले को भी इस अपराधिक दोष से मुक्त नहीं किया जा सकता। 


बेहतर चुनाव को आगे आएं

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में विधायकों की खरीद फरोख्त, रुपयों का चलन समेत कई अन्य बातें सामान्य हो गई हैं, जिन्हें पहले गलत समझा जाता था। हालांकि इस सब से मुक्त के लिए सभी राजनीतिक दलों, राजनेताओं समेत मीडिया और समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्हें बेहतर लोकतंत्र और बेहतर चुनाव के लिए अपना योगदान देना चाहिए। 

Todays Beets: