Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर भड़के निर्वाचन आयुक्त, प्रशासन को नाकारा और लापरवाह बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर भड़के निर्वाचन आयुक्त, प्रशासन को नाकारा और लापरवाह बताया

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के नगर निकाय चुनावों में वोटर लिस्ट उजागर हुई खामियों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को आड़े  हाथों लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राजधानी का प्रशासन नाकाबिल और नालायक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल बीएलओ को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, अव्यवस्थाओं और लापरवाही के लिए तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक जिम्मेदार हैं।

जांच के निर्देश

गौरतलब है कि लखनऊ नगर निगम के चुनाव के दौरान कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जानबूझकर मतदाता सूचियों से नाम हटाकर मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों से अगर प्रशासन पूछताछ नहीं करेगा तो चुनाव आयोग ऐसा करेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोगों के नाम मतदाता सूची से कटे हैं इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयोग के आयुक्त ने लखनऊ में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ से कराने के भी संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें - पद्मावती के बाद अब इस फिल्म पर हुआ विवाद, हिन्दू युवा वाहिनी ने फिल्म नहीं चलने की दी चेतावनी


प्रशिक्षण में लापरवाही

राज्य निर्वाचन आयोग में पत्रकारों से बात करते हुए आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में चुनाव व्यवस्थाएं ठीक रहीं वहीं लखनऊ के प्रशासन का ढीला रवैया सामने आया है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से राजधानी में सबसे अच्छी एम 2 ईवीएम दी गई थी। इसके बाद भी लखनऊ में 251 मशीनों को इस कारण बदला गया कि उसमें केबल ठीक ढंग से नहीं जुड़ रहा है। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव से पहले ट्रेनिंग और सतर्कता में कमी रही। उन्होंने कहा कि राजधानी में सबसे अच्छे अफसर तैनात किए जाते हैं। 

मतदाता कर सकते हैं शिकायत

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने समाचार पत्रों  में प्रकाशित खबर पर ही संज्ञान लिया है। सपा और आप पार्टी की ओर से उन्हें लिखित में ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की ओर से लिखित में शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मतदाता आयोग में पत्र देकर या ऑनलाइन भी मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं।  

Todays Beets: