Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...शोपिंया में सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा मुठभेड़ जारी, कुलगाम में जेसीओ शहीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभी-अभी...शोपिंया में सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा मुठभेड़ जारी, कुलगाम में जेसीओ शहीद

श्रीनगर । घाटी से एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में जैश ए मोहम्मद के ऑपरेशन हैड को ढेर करने के बाद एक बार फिर सुरक्षा बलों ने शोपिंया इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। इस समय आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बल पूरे इलाकों को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। इनके बारे में सुरक्षा बलों को पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद इन्हें ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत साफ करने की तैयारी में सुरक्षा कर्मी जुट गए हैं। वहीं बडगाम में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के एक जेसीओ राजकुमार पर हमला किया, जिसमें उन्हें शहादत मिली है। हालांकि इसके बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए। इन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने एक अभियान छेड़ा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई। इसमें एक जगह पर सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश के ऑपरेशनल चीफ खालिद को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। खालिद ने एक नाके पर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद उसे खोजा जा रहा था। सुरक्षा बल उसे खोजते हुए इस घर के करीब तक आ गए थे। उसके घर में छिपे होने की खबरों के बीच जवानों ने घर को घेर लिया और मुठभेड़ में खालिद को ढेर कर दिया। 


इसी क्रम में बडगाम में कुछ आतंकियों ने सेना के एक जेसीओ राजकुमार पर छिपकर हमला किया, जिसमें वह शहीद हो गए। शहीद जेसीओ जम्मू कश्मीर के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के खन्नी गांव के रहने वाले थे। वर्ष 1990 में सेना मे भर्ती हुए शहीद राजकुमार के परिवार में अब उनकी पत्नी तोशी देवी और दो पुत्र रह गए हैं। अंतिम श्रद्घांजली के बाद शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिवार के पास भेज दिया गया है। 

अब तीसरी घटना शोपिंया से आ रही है, जहां सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सेना के अफसरों का कहना है कि जल्द ही इन आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा। 

Todays Beets: