Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंडिगो एयरलाइन का इंजन एक बार फिर हुआ खराब, सैकड़ों यात्री फंसे, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इंडिगो एयरलाइन का इंजन एक बार फिर हुआ खराब, सैकड़ों यात्री फंसे, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

लखनऊ। इंडिगो एयरलाइन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ गईं। इंजन में खराबी की वजह से करीब 200 यात्रियों को शुक्रवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर यह परेशानी यात्रियों को भुगतना पड़ा। गर्मी और घुटन से परेशान यात्रियों ने हंगामा कर दिया। सोशल मीडिया पर भी उनका आक्रोश दिखा। करीब 3 घंटे तक विमान की गड़बड़ी ठीक करने की कोशिश जारी रही। गड़बड़ी ठीक न होने पर यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से मुंबई रवाना किया गया। 

बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो एयरलाइन के इंजन में खराबी के चलते कई विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया था। इंजन की खराबी की वजह से परेशान हुए यात्रियों ने सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है। हालांकि अमौसी हवाई अड्डा प्रशासन का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान में देरी हुई थी। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन के इंजन की खराबी का यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी एक साथ कई विमानों के इंजन की खराबी की वजह से उड़ान भरने से रोक दिया गया था। 

ये भी पढ़ें - 

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो की फ्लाइट 6ई-685 लखनऊ से सुबह 7.45 बजे मुंबई के लिए रवाना होती है। शुक्रवार को विमान टेकऑफ के लिए तैयार हुआ। जैसे ही विमान टैक्सी-वे से रनवे की ओर बढ़ा तो विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) को दी। विमान को वापस टैक्सी-वे में ले जाया गया। इंजीनियरों ने मरम्मत शुरू की, लेकिन तीन घंटे की मशक्कत बेकार चली गई। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें डेढ़ घंटे तक विमान में बिठाए रखा गया और एसी भी काम नहीं कर रहा था। जिससे पैसेंजर परेशान हो गए और उनका गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों का आक्रोश देख उन्हें विमान से वापस एयरपोर्ट पर ले आया गया। जब काफी मेहनत के बाद भी इंजन ठीक नहीं हुआ तो करीब पौने ग्यारह बजे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से मुम्बई के लिए रवाना किया गया। इंडिगो ने इंजन में खराबी पर तकनीकी खामियों से हुई असुविधाओं के लिए खेद जताया है।

नहीं काम कर रहा एसी, हो रही घुटन


इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट का इंजन खराब होने पर जब यात्रियों को विमान में ही बिठाए रखा गया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर की। एक पैसेंजर ने लिखा कि बोर्डिंग से पहले विमान के इंजनों की जांच क्यों नहीं की जाती है। इस पर इंडिगो ने खेद जताया। वहीं अन्य पैसेंजर ने ट्वीट किया कि एसी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे घुटन हो रही है। जबकि राघवेंद्र की शिकायत पर इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट स्टाफ सहायता के लिए तत्पर है।

बढ़ रहीं इंडिगो की शिकायतें

बीते गुरुवार को इंडिगो के विमान का एसी खराब हो गया था। इससे पहले मच्छर की शिकायत पर डॉक्टर से अभद्रता और प्लेन से उतार देने का मामला या फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर इंडिगो की जमकर फजीहत हुई थी। इंडिगो एयरलाइंस के प्रति शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सवाल यह है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? 

एयरपोर्ट विशेषज्ञों ने बताया कि एयरलाइंस रोजाना विमानों का मेंटेनेंस करती हैं। सारे कलपुर्जों की जांच के बाद उड़ान के लिए सर्टिफिकेट मिलने पर ही फ्लाइट रवाना होती है। दूसरी जांच एक तय समय के बाद होती है, जिसे ओवरहॉलिंग कहते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि अमूमन रात में इंडिगो के विमानों का परीक्षण व मेंटेनेंस होता है, ऐसे में इंजन खराब हो जाने पर टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल लाजिमी है। 

Todays Beets: