Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सट्टा बाजार ने खारिज किया एग्जिट पोल , भाजपा को अकेले दम पर नहीं मिलेगा बहुमत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सट्टा बाजार ने खारिज किया एग्जिट पोल  , भाजपा को अकेले दम पर नहीं मिलेगा बहुमत

नई दिल्ली । 17वीं लोकसभा का मतदान खत्म हो गया है , जिसके बाद आए एग्जिट पोल ने भाजपा और एनडीए को पूर्ण बहुमत देने का पूर्वानुमान जारी किया है । इस दौरान कुछ सर्वे में जहां एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई गई है , वहीं कम से कम 290 सीटों के करीब का आंकड़ा पाने की उम्मीद जताई गई है । इसी क्रम में अकेले भाजपा को भी कुछ एग्जिट पोल में 300 से ज्यादा सीटें देने की बात कही है । हालांकि इस बार मुंबई के सट्टा बाजार ने इन एग्जिट पोल के नतीजों से उल्टा भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की आशंका जताई है । सट्टोरियों का कहना है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाएगी । उसे बहुमत के लिए गठबंधन के दलों की जरूरत होगी ।

बता दें कि मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार , भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा । भाजपा को  जादुई आकंड़ा पाने के लिए अपने गठबंधन के साथियों की जरूरत होगी। सट्टा बाजार का मानना है कि भाजपा को 200 से 220 सीटों की संभावना है, वहीं कांग्रेस 90 से 110 सीटों के करीब जीतेगी । वहीं NDA 280 से 300 सीटें जीत सकती है । इसी क्रम में यूपीए के खाते में 150 से अधिक सीटें जा सकती हैं।

जानकारों का कहना है कि इस बार सट्टा बाजार को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारी पैसे लगने की उम्मीद थी, लेकिन सटोरियों का कहना है कि नोटबंदी के कारण इस बार मार्केट में पैसा तुलनात्मक रूप से कम लगा । हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बताया जा रहा है कि इस बार सट्टे में लगा पैसा एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया ।


इतना ही नहीं सटोरियों के लिए पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा नरेंद्र मोदी हैं । सटोरियों ने नरेंद्र मोदी पर 10 पैसे का भाव खोला , राहुल गांधी पर 60 पैसे और बसपा सुप्रीमो मायावती 1 रुपये का भाव लगा है । बड़ी बात यह है कि ममता बनर्जी के नाम 150 रुपये का भाव दिया गया , जो संकेत देता है कि ममता पीएम की दौड़ में बिल्कुल भी नहीं है ।

इस दौरान सटोरियों ने कहा, भाजपा के बागी बनकर कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से चुनाव हार रहे हैं । अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कड़ी टक्कर है, लेकिन वायनाड में राहुल गांधी आराम से जीत रहे हैं । मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बीच कड़ी मुकाबला है। इसी क्रम में नॉर्थ मुंबई में भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी एक तरफा मुकाबले में उर्मिला मातोंडकर को हरा रहे हैं ।

Todays Beets: