Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों के मार्च से घबराई फड़णवीस सरकार, बात करने का दिया न्योता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों के मार्च से घबराई फड़णवीस सरकार, बात करने का दिया न्योता

मुंबई। ठाणे से चलकर गुरुवार को आजाद मैदान पहुंचने वाले किसानों ने महाराष्ट्र सरकार की नींदें उड़ा दी हैं। अपनी मांगों को लेकर लगातार मार्च कर रहे किसानांे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बार अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे मुंबई छोड़कर नहीं जाएंगे। किसानों के मार्च से आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें सड़क का एक हिस्से में ही चलने की छूट दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, किसानों के आजाद मैदान पहुंचने से घबराई सरकार ने किसानों के नेता को बातचीत का न्योता दे दिया है।

गौरतलब है कि किसानों की मांग है कि उनका कर्ज माफ किया जाए, उन्हें सूखे का मुआवजा मिले और जंगलों की जमीन को आदिवासियों को हस्तांतरित की जाए। इसके अलावा भी उनकी राज्य सरकार से कई दूसरी मांगे हैं। किसानों ने इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों का आरोप है कि सरकार ने अपने किए गए वायदों को पूरा नहीं किया है। इसी वजह से उन्हें दोबारा आंदोलन करने पर मजबूर हुए हैं। 


ये भी पढ़ें - ‘आप’ के विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला एंकर ने दर्ज कराया मुकदमा

यहां बता दें कि किसानों के आंदोलन से घबराई महाराष्ट्र सरकार ने अपने वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन को किसान नेताओं से बात करने के लिए बुधवार शाम को भेजा था। अब मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एक बार फिर से किसानों से बात कर मसले को सुलझाने की बात कही है। हालांकि किसानों का कहना है कि अगर इस बार सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे मुंबई से वापस नहीं जाएंगे। वे अपने साथ चावल और दाल लेकर आए हैं और मांगों के पूरा नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। 

Todays Beets: