Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू—कश्मीर में दिखा सेना को फ्री हैंड देने का फायदा, इस साल अब तक 92 आतंकियों को किया ढेर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू—कश्मीर में दिखा सेना को फ्री हैंड देने का फायदा, इस साल अब तक 92 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर में सेना को ​फ्री हैंड देने का असर दिख रहा है। इस साल सुरक्षाबलों ने घाटी में अब तक 92 आतंकियों का सफाया कर दिया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 79 था। जानकारी के अनुसार, घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं और इस अभियान का ही नतीजा है कि 2 जुलाई तक घाटी में बड़े आतंकियों सहित सुरक्षाबलों ने 92 आतंकियों का सफाया कर दिया। यह आंकड़ा 2012 और 2013 में साल भर में मारे गए आतंकियों से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें— भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में बुरहान वानी की बरसी पर होने वाली रैली रद्द, सिटी काउंसिल ने वापस ली आयोजकों को दी गई इजाजत

खबरों के अनुसार, 2012 में 72 आतंकी मारे गए थे, जबकि 2013 में 67 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। वहीं 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद यह आंकड़ा 110 जा पहुंचा। साथ ही 2015 में 108 और 2016 में 150 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को घाटी में छिपे आतंकियों का पता लगाने और उनका सफाया करने के लिए फ्री हैंड दिया गया है।

ये भी पढ़ें— जीएसटी के बाद आॅटोमोबाइल कंपनियां कम कर रहीं कीमत, टाटा ने 12 फीसदी तक घटाए गाड़ियों के दाम


कुख्यात आतंकियों को किया ढेर

अधिकारी के अनुसार, इस साल  जो आतंकी मारे गए हैं, उनमें अधिकतर बड़े आतंकी चेहरे थे। इनमें लश्कर, हिज्बुल के बड़े आतंकी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ने से पहले लक्ष्य का पूरा नक्शा तैयार किया जाता है और यह तय किया जाता है कि कम से कम नुकसान में आतंकियों का खात्मा कैसे किया जाए।

ये भी पढ़ें— 'पति मुस्लिम और पत्नी हिंदू थी, इसलिए होटल वाले ने नहीं दिया कमरा'

आतंकी वारदात में इजाफा, घुसपैठ में कमी

घाटी में घुसपैठ की तादाद में कमी आई है। 2016 में घुसपैठ के कुल 371 केस दर्ज किए गए। वहीं, इस साल मई तक यह आंकड़ा घटकर 124 ही था। हालांकि, घाटी में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस साल 2 जुलाई तक आतंकवाद से जुड़ी 168 वारदात हुईं। इसी समयावधि में 2016 में यह आंकड़ा 126 था।

Todays Beets: