Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी के नाम पर फर्जी संगठन बनाकर लोगों से अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी के नाम पर फर्जी संगठन बनाकर लोगों से अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं। गाजियाबाद में पीएम मोदी के नाम पर एक युवक ने निबंधन कार्यालय में संगठन का रजिस्ट्रेशन कराया और सदस्य व पदाधिकारी बनाने के नाम पर वसूली शुरू कर दी। अब पुलिस ने इस सिलसिले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह युवक आजमगढ़ का रहने वाला है। बता दें कि संगठन के फर्जी होने का पता उस समय चला जब इसके कथित अध्यक्ष ने एसपी से अपनी सुरक्षा के लिए गनर की मांग कर दी। एसपी को नाम पर शक होने के बाद पीएमओ से इसकी जानकारी मांगी तो पता चला कि पीएम के नाम से कोई संगठन नहीं हैं। 

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि शहर के पहाड़पुर का रहने वाला सैयद काजी अरशद ने शहर कोतवाली में पांच महीने पहले खुद को नरेन्द्र मोदी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए आरोप लगाया कि गाजियाबाद के रहने वाले मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। सैयद काजी अरशद की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।


ये भी पढ़ें - मोदी सरकार का मुस्लिम समाज को संदेश- अब तुष्टिकरण नहीं मुस्लिम सशक्तिकरण पर होगा काम, 30 दिन ...

पीएमओ ने बताया फर्जी

यहां आपको बता दें कि इस फर्जी संगठन का खुलासा तब हुआ जब सैयद काजी ने शहर के एसपी के पास गनर के लिए आवेदन किया। एसपी ने मोर्चा के नाम पर शक होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि नरेन्द्र मोदी मोर्चा के नाम से कोई संगठन नहीं है। संगठन के फर्जी होने की जानकारी होते ही पुलिस ने इस संगठन पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए आजमगढ़ से पुलिस की एक टीम गाजियाबाद भेजी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आशीष सिंह राजपूत ने नरेन्द्र मोदी मोर्चा के नाम से गाजियाबाद के निबंधन कार्यालय में पंजीकरण कराया और खुद को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बताकर लोगों से अवैध वसूली शुरू कर दी। उसने कई बड़े पदाधिकारियों से भी वसूली की है। आशीष सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद काजी अरशद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

Todays Beets: