Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बढ़ते एनपीए को लेकर पूर्व आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान, यूपीए को ठहराया जिम्मेदार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बढ़ते एनपीए को लेकर पूर्व आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान, यूपीए को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई और देश की सुस्त आर्थिक रफ्तार के बीच एनडीए सरकार को थोड़ी राहत मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इसके लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रघुराम राजन ने संसदीय समिति को बताया कि बैंकों के अति आशावान, सरकार की नीतिगत प्रक्रिया में सुस्ती और आर्थिक विकास की धीमी प्रक्रिया जैसे कारक डूबे हुए कर्ज (एनपीए) की राशि बढ़ाने में मुख्य रूप से जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंकों से भी गलतियां हुईं। बैंकों ने पुराने विकास दर और भविष्य की कार्ययोजना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहे। रघुराम राजन ने कहा कि एनपीए का बड़ा हिस्सा 2006 से 2008 के दौरान बढ़ा है।

गौरतलब है कि संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को सौंपी गई रिपोर्ट में रघुराम राजन ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों ही सरकारों में कई तरह की शासन संबंधी समस्याएं थीं। रघुराम राजन ने कोयला खदानों का आवंटन संदिग्ध तरीके से किया गया था और उसके बाद जांच के डर ने सरकार की योजनाओं पर उल्टा असर किया।

ये भी पढ़ें - अगले महीने होने वाले इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर, उद्यमियों की पहल का पीएम लेंगे जायजा 


यहां बता दें कि रघुराम राजन ने कहा कि एनपीए का बड़ा हिस्सा 2006 से 2008 के दौरान बढ़ा, जबकि उस समय आर्थिक विकास दर मजबूत स्थिति में थी। आज भी यह स्थिति है कि सरकारी योजनाएं तेजी से अमल में नहीं आ पा रहीं हैं। इससे उसकी लगात और एनपीए की राशि लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में बिजली की आपूर्ति एक बड़ी समस्या है लेकिन इससे जुड़ी परियोजनाएं शुरू ही नहीं हो पा रहीं हैं। पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा कि एनपीए की राशि को बढ़ाने में बैंक भी जिम्मेदार रहे हैं। उन्होंने प्रमोटरों की बिना जांच-पड़ताल किए उनके निवेश के आधार पर उन्हें करोड़ों रुपये के लोन दे दिए।

 

Todays Beets: