Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - पठानकोट से सेना की वर्दी पहने 4 संदिग्ध 'आतंकी' हिरासत में , हिमाचल नंबर की स्कॉर्पियो में सवार होकर आ रहे थे दिल्ली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - पठानकोट से सेना की वर्दी पहने 4 संदिग्ध

पठानकोट । पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह पठानकोट हाईवे से सेना की वर्दी पहने 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनके बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे पर नाका लगाकर पंजाब पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस दौरान एक हिमाचल नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोग दिखे, जिन्होंने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। जांच के लिए रोकने पर ये लोग गाड़ी भगाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने गनप्वाइंट पर लेकर उन्हें गाड़ी से उतारा और हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें पठानकोट ले जाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। इनके पास से सेना के जवान होने संबंधी कोई आईकार्ड भी नहीं मिला है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस को खुफिया एजेंसी मिली की हिमाचल नंबर की एक गाड़ी में सेना की वर्दी पहने कुछ लोग हाईवे पर आ रहे हैं। इस सूचना पर पंजाब पुलिस की कुछ टीमों ने नाके लगाकर इनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पठानकोट हाईवे पर नंगलापुर गांव के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोग नजर आए। चारों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी, जब इनसे पुछताछ की कोशिश की गई तो इन लोगों ने अपनी गाड़ी को भगाने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिस वालों ने गन प्लाइंट पर इन्हें गाड़ी से उतार लिया और हिरासत में ले लिया। 


इसके बाद इन्हें पठानकोट ले जाया गया, जहां एसएसपी के साथ डीआईजी स्तर के पुलिस अफसरों को भी सूचना देकर बुला लिया गया। इन चारों से प्राथमिक पूछताछ में उनके सेना से जुड़े होने के कुछ दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे अपना आई कार्ड भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद इनसे कई सवाल पूछे गए हैं, जिनका यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। 

खबर लिखे जाने तक एसएसपी से लेकर अन्य पुलिस अफसर इनसे कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर ये सेना की वर्दी में क्यों थे। इतना ही नहीं ये मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं और सेना की वर्दी में कहां जा रहे थे। इन सवालों के उत्तर पूछे जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही इनसे संबंधित खुलासा किया जाएगा।  

Todays Beets: