Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सेना के ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत 4 आतंकियों को किया ढेर, 2 जवान घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सेना के ऑपरेशन

श्रीनगर । घाटी में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने घाटी में ऑपरेशन क्लीन स्वीप को जारी रखते हुए दो मुठभेड़ों में जैश और हिज्ब के कमांडरों सहित चार दुर्दात आतंकियों को ढे़र कर दिया है। ये आतंकी घाटी में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। इनमें से जैश का ऑपरेशन हैड कमांडर उमर खालिद पर 12 लाख का इनाम था। उसने ही पिछले माह सितंबर में जिला पुलिस लाइन पुलवामा और 3 अक्टूबर को श्रीनगर एयरपोर्ट के पास हुमहामा क्षेत्र में बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमले की साजिश रची थी।

सुरक्षा बलों ने खालिद के साथ ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भी हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर जाहिद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस कार्रवाई में दो जवान भी घायल हो गए हैं। खालिद के बारे में सुरक्षा बलों को ठोस जानकारी मिली थी, जिसके बाद से उसे दबोचने की रणनीति बनाई गई थी, हालांकि वह तीन बार बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने आखिरकार उसे ढ़ेर कर ही दिया। 

बता दें कि सुरक्षा बलों को सोमवार सुबह खालिद को लेकर एक पुख्ता जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार, खालिद एक टैक्सी में सवार होकर किसी से मिलने जाने वाला है। इस दौरान यह भी साफ हुआ कि वह जिस गाड़ी में जाएगा वह एक टाटा सूमो होगी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सादी वर्दी में नाका लगाया और खालिद का इंतजार करने लगे। मिली सूचना सही साबित हुई और सुरबा बलों को खालिद नजर आ गया। सुरक्षा बलों ने जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया वह वहां ग्रेनेड फेंक फरार हा गया। सुरक्षा बलों ने उसका पीछा किया तो वह स्कूल के पास बने एक स्कूल के छिप गया। हालांकि सुरक्षा बलों ने इस घर को घेरकर खालिद को ढ़ेर कर दिया। 


वहीं एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि हिजबुल के कुछ आतंकी शोपियां के गटीपोरा गांव में आए हैं। जवानों ने गांव की घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने गोली चलाई तो सुर7ा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने वहां छिपे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। 

आइजीपी कश्मीर मुनीर अहमद खान ने आतंकियों के मारे जाने की बातों की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए खालिद के अलावा सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल के थे। इनमें जिला कमांडर जाहिद मीर उर्फ उबैद के अलावा आसिफ और इरफान हैं। तीनों ही जिला शोपियां के रहने वाले थे। अंतिम पहचान के लिए इन तीनों के परिजनों को बुलाया गया है।

Todays Beets: