Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हनीट्रैप के जरिए पैसे ऐंठने का हुआ पर्दाफाश, साथियों संग महिला गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हनीट्रैप के जरिए पैसे ऐंठने का हुआ पर्दाफाश, साथियों संग महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाकर हाई प्रोफाइल व्यापारियों से पैसे ऐंठने वाले एक हनीट्रैप का पर्दाफाश किया है। इस ट्रैप में पैसे वाले लोगों को शिकार बनाया जाता था हैरानी की बात तो यह है कि हाल ही में 251 रुपये में मोबाइल फोन लांच कर तहलका मचा देने वाली कंपनी के मालिक मोहित गोयल को गैंगरेप के आरेपियों से पैसे वसूलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में स्थित एक शॉपिंग मॉल में रविवार को पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत करने वाली महिला, मोहित गोयल और उनके एक साथी विकास मित्तल को अरोपियों से 25 लाख रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यहां आपको बता दें कि शॉपिंग मॉल में गैंगरेप के आरोपियों से मामले को रफा-दफा करने के नाम पर पैसे वसूलते हुए महिला सहित तीनों CCTV में कैंद भी हुए हैं।

ये भी पढ़े -बांदीपोरा के जंगलों में सेना पर आतंकियों का हमला, 2 जवान घायल

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक , मोहित गोयल अपने अन्य साथियों के साथ यह हाई प्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट चलाता है। इस रैकट की महिला सदस्य अमीर करोबारियों को फंसाती है और फिर केस वापस लेने के नाम पर आरोपियों से करोड़ो रुपये वसूले जाते हैं।


परिवार वालों ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला ने खुद को इवेंट मैनेजमेंट में काम करने वाली बताती है। वह यह कहकर कुछ समय पहले ही आरोपियों के संपर्क में आई थी जिसके बाद एक इवेंट के सिलसिले में महिला पांचों आरोपियों के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में एक होटल में ठहरी थी, अगले ही दिन महिला ने पांचों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने के कुछ ही समय बाद महिला व उसके साथियों ने आरोपियों के परिवार वालों से संपर्क कर आरोपियों के परिवार वालों से पैसै लेकर केस वापस लेने की बात कही।

ये भी पढ़े - पीएनबी को करोड़ों का चूना लगाने वाला नीरव मोदी भागा लंदन, मांगी राजनीतिक शरण

1.1 करोड़ रुपयों की करी थी मांग

गैंगरेप के आरोपियों के परिवार वालों का कहना है कि कथित पीड़िता अपने साथियों के साथ पैसों के लिए परिवार पर लगातार दवाब बना रही थी, महिला और उसके साथियों ने

आरोपी परिवार से पहले 10 करोड़ की मांग की जिसके बाद उनकी मांग बढ़ती चली गई। परिवार वालों का शक गहराने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी।

पुलिस का कहना है कि यह मामला हाई प्रोफाइल हनीट्रैप का हो सकता है जिसमे बड़े करोबारियों को फंसा कर मोटी रकम वसूली जाती है। फिलहाल मामले की जांच कि जा रही है जैसे-जैसे इस केस की तपतीश आगे बढ़ेगी कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Todays Beets: