Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एल्काॅन पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एल्काॅन पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप

नई दिल्ली। मयूर विहार फेज 1 इलाके के एक नामी स्कूल एल्काॅन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के गलत व्यवहार की वजह से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार रात को खुदकुशी कर ली। अब परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल और आरोपी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि मृतका छात्रा को समाज विज्ञान की परीक्षा में फेल कर दिया गया था। छात्रा के पिता ने कहा कि उसने बताया था कि वह कितना भी पढ़ ले समाज विज्ञान के शिक्षक उसे फिर से फेल कर देंगे। माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में नीरज आनंद और राजीव सहगल नाम के शिक्षक उसे गलत तरीके से छूते थे। इसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की थी, पिता का कहना है कि स्कूल जाने पर प्रिंसिपल किसी से मिलता ही नहीं था। यहां यह भी बता दें कि स्कूल की तरफ से छात्रा के परिजनों की तरफ से लगाए जा रहे सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है। ताजा खबरों के अनुसार मामले की जांच करने वाले अधिकारी को गलत एफआईआर दर्ज करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू की हालत फिर बिगड़ी, दिल्ली एम्स किया जाएगा रेफर


बता दें कि स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र गोयल ने बताया कि उनका स्कूल सीबीएसई के सभी दिशा निर्देशों का पालन करता है और स्कूल पूरी तरह से स्टूडेंट फ्रेंडली है। पत्रकारों द्वारा शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दोष साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ छात्रा के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षकों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वे स्कूल जाकर आत्महत्या कर लेंगे। फिलहाल दोनों आरोपी शिक्षकों और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एल्काॅन स्कूल की छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन अधिकारी को निलंबित कर दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने एफआईआर में शिक्षकों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप का जिक्र ही नहीं किया। हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Todays Beets: