Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

युवाओं के लिए मौका- सड़क सुरक्षा के लिए कारगर उपाय बताएं, लाखों के इनाम-सेलिब्रिटी से मिलने का मौका पाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
युवाओं के लिए मौका- सड़क सुरक्षा के लिए कारगर उपाय बताएं, लाखों के इनाम-सेलिब्रिटी से मिलने का मौका पाएं

 

नई दिल्ली । सड़क सुरक्षा को लेकर अगर आपके पास है कोई नायाब सुझाव या देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आपके पास है कोई असरदार प्लान तो केंद्र सरकार ऐसे लोगों को अपनी मुहिम से जोड़ने जा रही है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा की अपनी मुहिम से युवाओं को जोड़ने के लिए इंडिया सेफ (आईसेफ) नाम से एक बड़ा अभियान शुरू करनी की रणनीति बनाई है, जिसमें देश के 50 शहरों के स्कूल-कॉलेजों के 4 लाख युवाओं को शामिल किया जाएगा। इसमें बस आपको करना इतना है कि आपको देना है सरकार को एक अनूठा का कारगर उपाय और इसके बदले आपको मिल सकता है 2.5 लाख रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये के नकद इनाम। इतना ही नहीं युवाओं को उनके सुझावों के लिए मिल सकते हैं कई अन्य आकर्षक उपहार भी। 

19 अगस्त से शुरू होगा अभियान

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय 19 अगस्त से इस इंडिया सेफ (आईसेफ) अभियान को शुरू करने का जा रहा है, जो अगले साल अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत देश के 50 स्कूलों के 1500 स्कूल और 500 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इस अभियान से जुड़ने के लिए स्कूल 25 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए स्कूलों को इंडियन रोड सेफ्टी की वेबसाइट https://www.road-safety.co.in/isafe/ पर जाना होगा। 

सुरक्षा की कमान युवाओं पर

यह पहला मौका है जब देश में सड़क सुरक्षा के लिए सरकार ने युवाओं के सुझावों को लेकर कोई रणनीति बनाई है। केंद्र की मोदी सरकार ने पिछली सरकारों की रणनीति से अलग हटकर देश की युवा शक्ति से इस समस्या के समाधान के लिए कुछ नए और कारगर सुझाव मांगे हैं। 

ये भी पढ़ें - घुसपैठ को लेकर भारत-चीन सेना में पत्थरबाजी, दोनों सेनाओं ने इस तरह के टकराव से बचने की बात कही

पंजीकृत स्कूल बनाएंगे अपनी टीम

बताया जा रहा है कि इंडियन रोड सेफ्टी की वेबसाइट पर पंजीकृत करवाने वाले स्कूलों को अपनी एक टीम बनानी होगी। ये टीमें सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर उनका आकलन होगा। सूत्रों के अनुसार, विजेताओं को जिला स्तर पर भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्हें 5 हजार, 10 हजार और 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

 


ये भी पढ़ें - टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने हुर्रियत नेताओं पर कसा शिकंजा, जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छा...

प्रमुख शिक्षण संस्थानों को भी जोड़ा जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अभियान से देश के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। इंडिया सेफ अभियान की शुरुआत आईआईटी दिल्ली परिसर से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी करेंगे। इस अभियान की कमान आईआईटी के 24 प्रोफेसरों की टीम के हाथ में होगी। 

विजेता मिलेंगे सेलिब्रिटी से, करेंगे हवाई यात्रा

इस दौरान अनूठे और कारगर सुझाव देकर जीतने वाले विजेता छात्रों को जहां सेलिब्रिटी से मिलवाया जाएगा, वहीं इन बच्चों को फ्री हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी। ये विजेता बच्चे एक दिन सेलिब्रिटी के साथ बिता सकेंगे। इतना ही नहीं देश के कुछ प्रतिष्ठित संस्थान इन बच्चों को फेलोशिप देंगे तो कुछ इन्हें स्कॉलरशिप। 

सोशल मीडिया में होगा विजेताओं का प्रचार

इस अभियान के तहत सरकार को अनूठे सुझाव देकर जीतने वाली विजेता टीमों का प्रचार मीडिया में किया जाएगा। इन छात्रों का इंटरव्यू भी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इन छात्रों की सफलता की कहानी अन्य युवाओं तक पहुंचाई जाएगी। 

60 फीसदी युवा ही होते हैं दुर्घटना का शिकार

असल में इस अभियान में युवाओं की भागीदारी का मुख्य कारण यह है कि आंकड़ों में यह बात साफ हो चुकी है कि सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वालों में 60 फीसदी युवा ही होते हैं। ऐसे में उन्हीं से उनकी सुरक्षा के उपाय पूछे जाने पर कुछ हद तक ये युवा सुरक्षा के मानकों से रूबरू होने पर जागरुक होंगे। आंकड़ों पर नजर डालें तो सामने आता है कि 14 साल से करीब 20 बच्चे प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।

Todays Beets: