Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

समाज सुधारक राजाराम मोहन राय को गूगल का सलाम, डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि

अंग्वाल न्यूज डेस्क
समाज सुधारक राजाराम मोहन राय को गूगल का सलाम, डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। गूगल हमेशा ही अपने क्षेत्र में बड़ा और अलग काम करने वालों सम्मान देता रहा है और उनकी याद में डूडल बनाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता है। इसी कड़ी में मंगलवार 22 मई 2018 को गूगल ने भारत के महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 246वीं जंयती पर डूडल बना कर उन्हें याद किया है। बता दें कि गूगल के लिए राजा राम मोहन राय का डूडल भारत की कलाकार बीना मिस्त्री ने तैयार किया है।

गौरतलब है कि राजा राम मोहन राय को भारत के एक बड़े समाज सुधारक के तौर पर जाना जाता है। राजा राममोहन राय ने कट्टरता, शक्ति और धर्म की एक नई परिभाषा लोगों के सामने रखी थी। राजाजी ने उस समय समाज में फैले सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीति के खिलाफ कई कडे़ कदम उठाए थे। राजा राम  मोहन राय ने उस समय महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान जैसे विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे और इसके लिए कई आंदोलन भी चलाए। 

ये भी पढ़ें - क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी से कांस्टेबल ने की बदसलूकी, हुआ गिरफ्तार


आपको बता दें कि राजा राममोहन राय का जन्म 22 मई, 1772 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक ब्राहाण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रमाकांत राय था। राजा राममोहन राय ने अरबी, फारसी और संस्कृत भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया। उनकी पहली पुस्तक ‘तुहफत -उल मुवाहिदीन’ 1803 में छपी थी जिसमें उन्होंने एक ईश्वर के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया। राज राम मोहनराय ने वेदांतिक साहित्य का भी ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने  वैदिक ग्रन्थों का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया और हरिहरानंद तीर्थस्वामी की सहायता से तांत्रिक कार्यों का भी अध्ययन किया। राजा राममोहन राय ने अंग्रेजी भाषा में भी कई सुधार किए। 

 

गौर करने वाली बात है कि राजाराम मोहन राय, साल 1814 में समाज सुधारक के रुप में कोलकाता आए तथा 1815 में उन्होंने ‘आत्मीय सभा’ और ब्रह्म समाज की स्थापना की। 1828 में उन्होंने भारतीय सामजिक धार्मिक सुधार आंदोलन किया इसी दौरान राजा जी ने ब्रिटेन की यात्रा की थी, ‘सती-प्रथा’ का अंत भी उन्हीं के द्वारा हुआ था।

Todays Beets: