Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गोरखपुर के विधायक राधा मोहन ने महिला आईपीएस को सरेआम लगाई फटकार, भावुक होकर रो पड़ी पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गोरखपुर के विधायक राधा मोहन ने महिला आईपीएस को सरेआम लगाई फटकार, भावुक होकर रो पड़ी पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो...

गोरखपुर । भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा एक महिला आईपीएस को फटकार लगाने के बाद अधिकारी के भावुक होने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक राधा मोहन को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं। घटना करीमनगर इलाके की है जहां कुछ लोग शराब की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे विधायक से आईपीएस अधिकारी की शिकायत लगाते हुए कहा कि महिला अधिकारी ने लोगों को जबरन हटाने के दौरान एक महिला से मारपीट की वहीं  80 साल के एक बुजुर्ग को घसीटा गया। विधायक की इस मुद्दे पर महिला आईपीएस को लगाई गई फटकार के दौरान आईपीएस भावुक होकर रोती हुई दिखाई दीं।

ये भी पढ़ें- बीएसएफ में चयनित 57 फीसदी अफसर नहीं चाहते नौकरी ज्वॉइन करना, खाली पड़़े सैकड़ों पद

बता दें कि करीम नगर इलाके में कुछ लोग शराब की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना के चलते मौके पर पहुंची महिला आईपीएस अधिकारी चारू निगम ने लोगों को हटवाया। आरोप है कि इस दौरान महिला अधिकारी ने लोगों के साथ खराब व्यवहार किया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर विधायक राधा मोहन भी पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे को लेकर उनसे महिला आईपीएस की शिकायत लगाई। बस फिर क्या था विधायक जी ने महिला अधिकारी को ऐसी फटकार लगाई कि वह बीच सड़क पर ही भावुक होकर रोती दिखीं। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश है कि घनी बस्ती में शराब की दुकानें नहीं चलेंगी, फिर प्रदर्शनकारी लोगों के साथ खराब व्यवहार क्यों किया गया। 


ये भी पढ़ें- भारतीय फौज का पलटवार, सेना ने पाकिस्तान के कई बंकरों को उड़ाया, वीडियो सामने आया

इस पूरे घटनाक्रम पर आईपीएस चारू निगम ने बताया कि यातायात को बाधित करते हुए अपना प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों को यातायात बाधित नहीं करने के लिए कहा गया था। विधायक जी जब मौके पर पहुंचे तो वहां से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया था। शायद इसी से विधायक जी नाराज हो गए । चारू निगम ने आरोप लगाए कि विधायक ने उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। मैं नियमों के तहत अपना काम कर रही थी। उन्होंने मेरे माथ बदसलूकी की और भूल गए कि वह एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ बात कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- बदलाव: तनाव के बीच पाकिस्तान ने दी भारत में नए उच्चायुक्त की नियुक्ति को मंजूरी

बता दें कि विधायक द्वारा फटकार लगाने के दौरान चारू निगम अपने रुमाल से अपना आंसू पोंछते नजर आईं। लेकिन इस बात पर उनका कहना है कि वह रोई नहीं बल्कि जब उनके वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह थोड़ा भावुक हो गई थीं। 

ये भी पढ़ें- 3 साल पहले कोई जानता नहीं था, 1 साल पहले पार्टी बनाई और अब बन मैक्रों गए फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति

Todays Beets: