Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिल्डरों के गोरखधंधे पर लगेगी लगाम, कामकाज का रोज होगा ऑडिट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिल्डरों के गोरखधंधे पर लगेगी लगाम, कामकाज का रोज होगा ऑडिट

नोएडा। अब प्राधिकरण बिल्डरों के रोजमर्रा के कामकाज पर नजर रखेगा। इसकी शुरूआत शहर के सेक्टर-75 में एम्स मैक्स गार्डेनिया के स्पेक्ट्रम मेट्रो प्रोजेक्ट से की गई है। प्रधिकरण की ऑडिट एजेंसी क्यूरी एंड ब्राउन ने करीब छह महीने लंबी जांच-पड़ताल के बाद बिल्डर का ऑडिट पूरा कर लिया है। रिपोर्ट के में बताया गया है कि यह परियोजना जल्द पूरी हो सकती है।

नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन ने बताया कि एम्स मैक्स गार्डेनिया के स्पेक्ट्रम मेट्रो प्रोजेक्ट का ऑडिट पूरा हो गया है। एजेंसी ने बताया है कि यह परियोजना आसानी से पूरी हो सकती है। सारी संपत्तियां बेचने के बाद करीब 500 करोड़ रुपये का लाभ होगा। अब प्रोजेक्ट पर नजर रखने के लिए एजेंसी के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। निर्माण की प्रगति, वित्तीय लेनदेन और बैंक खातों की निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़े-LIVE: पीडीपी में तोड़फोड़ पर महबूबा मुफ्ती की मोदी सरकार को धमकी, कहा- ऐसा करने पर कई सलाउद्दीन...


एक एस्क्रो एकाउंट खोला गया है। संपत्तियां बेचकर मिलने वाला सारा पैसा इस खाते में जाएगा। धनराशि का 40 फीसद हिस्सा जमीन की कीमत चुकाने के लिए सीधे प्राधिकरण को जाएगा। बाकी 60 प्रतिशत धनराशि से निर्माण होता रहेगा। इससे खरीदारों को समय पर घर मिल जाएंगे। सीईओं ने बताया कि बाकी बिल्डरों के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। क्यूरी एंड ब्राउन के वरिष्ठ निदेशक  रूपेंद्र मलिक का कहना है कि हमारी पड़ताल के मुताबिक इस परियोजना से 450-500 करोड़ रुपये का लाभ होगा। खरीदारों से लिए गए पैसे का उपयोग परियोजना के निर्माण और प्रधिकरण के बकाया चुकाने के लिए किया गया है। 

ये भी पढ़े-शिवसेना का हिंदू राष्ट्र को लेकर केंद्र पर हमला, कहा-2019 तक रुकने की कोई जरूरत नहीं

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 12 सितंबर को योगी आदित्यनाथ ने खरीदारों को घर नहीं देने वाले बिल्डरों का ऑडिट करवाने का आदेश दिया था। अब तक 94 में से 48 बिल्डरों के खातों का ऑडिट हो चुका है।

Todays Beets: