Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रोजमर्रा की वस्तुओं पर कम हो सकता है जीएसटी, काउंसिल की बैठक जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रोजमर्रा की वस्तुओं पर कम हो सकता है जीएसटी, काउंसिल की बैठक जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के द्वारा आम आदमी को राहत देने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि लग्जरी सामानों और सिगरेट-तंबाकू को छोड़कर रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों को 18 फीसदी या उससे भी कम जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। रोजमर्रा की इन वस्तुओं में कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, एसी, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर शामिल है। 

गौरतलब है कि इन वस्तुओं पर मौजूदा समय 28 फीसद जीएसटी लगता है जिन पर शनिवार को टैक्स कम होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, सीमेंट को 18 प्रतिशत के दायरे में लाया जा सकता है। दरअसल सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी होने से कालाबाजारी में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में दरों के कम करने से फर्क पड़ेगा और बिक्री का आंकड़ा बढ़ने से राजस्व समान रहने की उम्मीद सरकार को है। 


ये भी पढ़ें - कंप्यूटर डाटा जांच मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम पर हमला, कहा-मोदी सबसे असुरक्षित तानाशाह 

यहां बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में चल रही इस बैठक में सीमेंट के अलावा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान पर लगने वाली दर को कम किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि परिषद् में सहमति होने पर ही दरों को कम करने पर निर्णय लिया जा सकता है। इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में निर्माणाधीन आवास पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। 

Todays Beets: