Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात में 'युवा त्रिमूर्ती' के असर को खत्म करने के लिए RSS ने निकाला 'ब्रह्मास्त्र', 12 विभागों को किया तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात में

अहमदाबाद । इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को भले ही कांग्रेस से उतरी चुनौती न मिल रही हो, लेकिन पार्टी राज्य में अस्तित्व में आई युवा त्रिमूर्ति को लेकर जरूरत चिंतित है। इस सब के बीच एक बार फिर भाजपा को इस संकट से उबारने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राज्य में अपने 12 विभागों को भाजपा के लिए एक लहर बनाने की मुहिम में लगा दिया है। इन विभागों को एक बार फिर से भाजपा के लिए हिंदुओं को एकजुट करने के काम में लगा दिया गया है। संघ ने यह मुहिम इसलिए भी शुरू की है, क्योंकि पिछले दिनों जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल जैसे युवा नेताओं के आने से गुजरात का हिंदू समाज “विभाजनकारी राजनीति” का शिकार हो रहा है। 

ये भी पढ़ें - खुलासा- खालिस्तान उग्रवादियों के निशाने पर हैं 84 दंगों के आरोपी रहे टाइटलर-सज्जन कुमार 

अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक का प्रभाव करेंगे कम

संघ के इन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कि ये समाज में उभरे नए युवा नेताओं के समाज पर पड़ रहे जातिगत प्रभावों को कम कर हिन्दुओं को एकजुट करने का काम करें। जल्द ही इन विभागों की एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी होनी है। बता दें कि इन दिनों पाटीदार समाज के एक गुट का प्रतिनिधित्व हार्दिक पटेल करते दिख रहे हैं, तो अल्पेश ठाकोर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और जिग्नेश मेवानी दलित समुदाय की राजनीति का झंड़ा लिए विधानसभा चुनावों में भाजपा के सामने खड़े हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें - फ्रांस ने राफेल एयरक्राफ्ट पर कांग्रेस से कहा- आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करें

भाजपा के खिलाफ अभियान चला रही त्रिमूर्ति


असल में अपनी मांगों को लेकर भाजपा के विरोध में खड़ी गुजरात के युवाओं की एक त्रिमूर्ति अपनी सभाओं में भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने की अपील अपने समाज के लोगों से कर रही है। हार्दिक पटेल, जिग्नेश और अल्पेश तीनों ही कांग्रेस के पक्ष में बातें करते आ रहे हैं, जिसका खामियाजा भाजपा को आगामी दिनों में हो सकता है। 

ये भी पढ़ें - अयोध्याः विवाद सुलझाने पहुंचे श्री श्री ने कहा- वे तो फाॅर्मूला खोजने ही यहां आए हैं

गुजरात में समुदायों में वैमनस्य ठीक नहीं

इस पूरे मामले में संघ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हिंदू समाज की एकजुटता के लिए जरूरी है कि हम किसी जाति-समुदाय में न बंटे। विभिन्न समुदायों के बीच बढ़ता वैमनस्य राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अब जब कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए समाज को बांटने की रणनीति अपना रही है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम हिन्दुओं को एकजुट रखने के लिए मुहिम छेड़ें।

Todays Beets: