Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा ने उदित राज का टिकट काट हंस राज हंस को बनाया उत्तर पश्चिम सीट से प्रत्याशी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा ने उदित राज का टिकट काट हंस राज हंस को बनाया उत्तर पश्चिम सीट से प्रत्याशी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की उत्तर - पश्चिम सीट से दलित नेता और भाजपा के सांसद उदित राज का टिकट इस बार काट दिया है । उनकी जगह भाजपा ने सूफी गायक हंसराज हंस को इस सीट पर पार्टी का उम्मीदवार बनाया है । वर्ष 2016 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य बन चुके हंस राज हंस मंगलवार दोपहर बाद वह अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे । वहीं इस सीट से अपना टिकट कटने से नाराज उदित राज ने कहा कि वह पार्टी को नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि पार्टी ने सबसे अच्छा काम करने के बावजूद उनका टिकट काट दिया है । उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह भाजपा छोड़ देंगे । हंस राज हंस को टिकट दिए जाने की खबरों के बाद उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर से चौकीदार शब्द को हटा दिया है ।

LIVE - गौतम गंभीर ने नामांकन से पहले किया पूजा - पाठ , बैंड बाजे के साथ निकले नामांकन के लिए

बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से इस बार भाजपा ने अपने 2 सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इनमें पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी  जबकि उत्तर पश्चिम सीट से उदितराज को टिकट नहीं दिया गया है । इन दोनों सीटों पर पार्टी ने एक क्रिकेटर तो एक गायक को अपना उम्मीदवार बनया है । पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट से क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है तो उत्तर पश्चिम सीट से गायक हंस राज हंस को ।

आजम खां के बेटे अब्दुल्ला का पुलिस पर आरोप , कहा- पुलिसकर्मी सपा-बसपा समर्थकों को धमकाते हुए वोट डालने से रोक रहे

विदित हो कि भाजपा ने सोमवार तक दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था । उत्तर-पश्चिम सीट को लेकर संशय बरकरार था। इस सीट पर भाजपा सांसद उदित राज ने कहा था कि पार्टी इस संशय को दूर करे। अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। इस सब के बावजूद पार्टी ने उनकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार सुबह हंस राज हंस को इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया ।

EVM में वोट भाजपा को जा रहा है , पूरे देश में ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई - अखिलेश यादव


हंस राज हंस का सफरनामे की बात करें तो वर्ष 2009 में उन्होंने शिरोमणी अकाली दल से अपना सियासी सफर की शुरुआत की थी। उस दौरान वह जालंधर सीट से चुनाल लड़े लेकिन हार गए । 18 दिसंबर, 2014 को उन्होंने अकाली दल छोड़ दिया । फरवरी, 2016 में उन्होंने कांग्रेस  ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि, थोड़े दिन बाद हंसराज हंस का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली ।

 

 

 

 

Todays Beets: