Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

घोषणा पत्र जारी न करने पर हार्दिक का भाजपा पर वार, कहा- मेरी सीडी बनाने में बिजी थी, घोषणा पत्र बनाना भूल गई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
घोषणा पत्र जारी न करने पर हार्दिक का भाजपा पर वार, कहा- मेरी सीडी बनाने में बिजी थी, घोषणा पत्र बनाना भूल गई

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के मद्देनजर आरोपों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी मणिशंकर अय्यर का मामला शांत भी नहीं हुआ है और इसी बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर एक और आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने भाजपा द्वारा गुजरात चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी न करने पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कल चुनाव है, भाजपा मेरी सीडी बनाने में बिजी थी इसी वजह से घोषणा पत्र बनाना भूल गई।’’ कल वोटिंग है। 

भाजपा पर तंज

गौरतलब है गुजरात में पहल चरण के लिए कल यानी कि शनिवार को मतदान होना है और भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। इस पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह गुजरात की जनता का अपमान है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया। भाजपा के घोषणा पत्र न जारी करने पर तंज करत हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा मेरी सीडी बनाने में बिजी थी, इसी वजह से मेनीफेस्टो बनाना भूल गई और कल वोटिंग है।

ये भी पढ़ें - कमजोर हिन्दी की सफाई काम न आई, मणिशंकर अय्यर पार्टी से हुए निलंबित, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

पीएम पर वार


आपको बता दें कि हार्दिक ने पीएम मोदी पर भी वार करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा हार्दिक ने लिखा कि ‘‘गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए।’’ आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भाजपा बिना घोषणा पत्र जारी किए चुनाव लड़ रही है। 

कांग्रेस का घोषणा पत्र

यहां बता दें कि कांगे्रस ने अपने घोषणा पत्र में ‘खुश गुजरात, खुशहाल गुजरात’ का नारा दिया है। घोषणापत्र न जारी करने को लेकर भाजपा के नेताओं की तरफ से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर घोषणा पत्र जारी किया जाता है तो विरोधी पुराने घोषणापत्रों से तुलना करना शुरू कर देंगे। 

 

Todays Beets: