Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दे डाली चेतावनी, कहा-आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करें

अंग्वाल संवाददाता
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दे डाली चेतावनी, कहा-आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करें

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अब कांग्रेस को ही अल्टीमेटम दे दिया है। पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चोरी-छिपे होटल के कमरे में मुलाकात की खबरों को लेकर कांग्रेस के समर्थन में बताए जा रहे हार्दिक ने एक ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस 3 नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक रूप से आरक्षण दिए जाने के मामले में अपना रुख साफ कर दे। ऐसा नहीं होने पर अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा। अमित शाह जैसे हाल से अभिप्राय शाह की सूरत में हुई उस रैली से है, जिसमें पाटीदारों ने जमकर हंगामा करते हुए भाजपा अध्यक्ष को मात्र कुछ मिनट के भाषण के बाद ही मंच से उतरने के लिए मजबूर कर दिया था। 

बता दें कि भाजपा से नाराज पाटीदारों का एक समूह इस समय हार्दिक पटेल के साथ है। हार्दिक ने कुछ दिनों पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने की बात कहीं, लेकिन अब उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुजरात में पटेल के करीबी रहे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हार्दिक ने एक ट्वीट कर कांग्रेस को चेतावनी दी, लिखा- 3/11/2017 तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।

हालांकि हार्दिक के इस रुख से इतर उसके दो आंदोलनकारी साथी अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं वहीं जिग्नेश ने अभी तक कांग्रेस के पक्ष में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में हार्दिक का यह बयान उसके पूर्व साथियों के साथ ही कांग्रेस के लिए भी काफी परेशानी वाला साबित हो रहा है। 

 

बता दें कि गुजरात में पटेलों की आबादी 12 फीसदी है लेकिन प्रभाव और राजनीतिक नेतृत्व के मामले में यह समुदाय मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। भाजपा की जीत में पाटीदारों के वोट बैंक की भूमिका हमेशा से अहम रही है, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में इन पाटीदारों का एक धड़ा भाजपा के विरोध में हार्दिक के नेतृत्व में खड़े हो गए हैं। 

असल में हार्दिक गुजरात के पाटीदारों को OBC कोटे के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग कर रही है। इससे पहले BJP सरकार ने पटेलों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी, लेकिन हाई कोर्ट इस पर रोक लगा चुका है।

Todays Beets: