Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कभी भी गिरफ्तार हो सकती है हनीप्रीत, कुछ राजदारों की गिरफ्तार के बाद मिले अहम सबूत

अंग्वाल संवाददाता
कभी भी गिरफ्तार हो सकती है हनीप्रीत, कुछ राजदारों की गिरफ्तार के बाद मिले अहम सबूत

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कारी गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी और उसके हर उल्टे काम की राजदार हनीप्रीत किसी भी समय गिरफ्तार हो सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल में उसकी गिरफ्तारी में लगी टीम को कुछ बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने हनीप्रीत के सबसे बड़े राजदार दिलावर इंसा को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राजस्थान के लक्ष्मणगण से राम रहीम और हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को भी दबोच लिया गया है। दिलावर इंसा को पंचकूला हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दिलावर इंसा ने हनीप्रीत से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। चंडीगढ़ की हर गली समेत यूपी में सुनौली बॉर्डर पर पुलिस चप्पे चप्पे की तलाशी कर रही है। 

ये भी पढ़ें - प्रदुमन के परिजनों की आशंका सही! हत्यारोपी कंडेक्टर बयान से पलटा, कहा-पुलिस ने मार पीटकर लिया बयान

बता दें कि राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस समेत एसआईटी ने जमीं-आसमां एक कर दिया है। गुरुवार को रोहतक से पुलिस ने राम रहीम और हनीप्रीत के करीब और राजदार दिवालर इंसा को गिरफ्तार किया है, जो हाल तक हनीप्रीत के संपर्क में बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने राजस्थान से राम रहीम और हनीप्रीत के एक अन्य राजदार और ड्राइवर की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति प्रदीप को भी राजस्थान के लक्ष्मणगण से दबोच लिया है। इन दोनों ने जांच दलों को कई अहम जानकारियां दी है। दिलावर को तो तीन दिन की रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - रेयान स्कूल के टीचिंग स्टॉफ व प्रिंसपिल समेत अहम गवाह माली से फिर पूछताछ, माली बोला-पुलिस ने मुझे पीटा


पुलिस अब दिलावर के मोबाइल फोन की कॉल और मेल के डाटा को खंगालने में जुट गई है। उसके द्वारा कुछ अज्ञान नंबरों की जांच की जा रही है, जिसपर उसने कॉल किया है या जिन अज्ञात नंबरों से उसे कॉल आए हों। वहीं मिली सूचना के अनुसार हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को भी अलर्ट भेज दिया।  

खबर है कि हनीप्रीत की तलाश में नेपाल से सटे यूपी के कई जिलों में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने तलाशी अभियान चला रखा है। यूपी में सुनौली बॉर्डर पर हनीप्रीत की तलाश जारी है। बुरके वाली महिलाओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि बुरखे में अपना चेहरा छिपाकर हनीप्रीत के भागने की आशंका है। 

ये भी पढ़ें - रोहिंग्या मुसलमानों पर सरकार का रुख नरम नहीं, 18 को सुप्रीम कोर्ट में देगी हलफनामा, UN नियमों के तहत कार्रवाई

यूपी में सुनौली बॉर्डर पर हनीप्रीत की तलाश जारी है। बुरके वाली महिलाओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि बुरखे में अपना चेहरा छिपाकर हनीप्रीत के भागने की आशंका है।  यूपी के सिद्धार्थनगर में हनीप्रीत की तलाश के लिए उसकी वॉनटेड फोटो चस्पा किए गये हैं। सूत्र बताते हैं कि नेपाल की सीमा से लगे यूपी के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सचेत रहने को कहा गया है।

Todays Beets: