Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हनीप्रीत-विपासना को आमने-सामने बैठाकर शुरू की पूछताछ, पुलिस थोड़ी देर बाद 'राजदार' को कोर्ट में करेगी पेश

अंग्वाल संवाददाता
हनीप्रीत-विपासना को आमने-सामने बैठाकर शुरू की पूछताछ, पुलिस थोड़ी देर बाद

पंचकुला । हनीप्रीत इंसा की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी से पहले हरियाणा पुलिस उससे कुछ राज उगलवाने के लिए एक आखिरी कोशिश कर रहे हैं। सुबह के सत्र में उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा को हनीप्रीत के आमन-सामने बैठाकर पूछताछ करने के लिया बुलाया था, जिसके बाद सुबह 11 बजे के करीब विपासना पंचकुला के पुलिस स्टेशन में पहुंच गई, जिसके बाद हनीप्रीत और विपासना को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। अगर इस दौरान पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला तो हरियाणा पुलिस की मुश्किल बढ़ने वाली हैं, क्योंकि दोपहर बाद हनीप्रीत की रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश करना होगा, जहां उसे दोबारा रिमांड पर लेने की मांग को शायद ही कोर्ट मानें। 

बता दें कि हनीप्रीत ने अपनी पूछताछ में कहा था कि उसने अपना मोबाइल और लैपटॉप डेरा की चेयरपर्सन विपासना को सौंप दिया था। हालांकि उसकी यह बात सही या गलत इसकी जांच के लिए पुलिस ने विपासना और हनीप्रीत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने के लिए विपासना को बुलाया था। हालांकि पहले विपासना ने भी आने में आनाकानी करते हुए खुद की तबीयत खराब होने का हवाला दिया था, लेकिन डॉक्टरी जांच में वह ठीक पाई गईं, जिसके बाद वह शुक्रवार सुबह पंचकुला पुलिस स्टेशन में मौजूद हुई। 


बहरहाल, इस समय दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हनीप्रीत के उन दावों को विपासना के सामने रखेगी, जिसमें उसने डेरा से निकलने से पहले अपना मोबाइल और लैपटॉप विपासना इंसा को सौंपने की बात कही थी। बता दें कि पुलिस जांच में इन बातों का दावा किया गया है कि हनीप्रीत के लैपटॉप में पंचकुला हिंसा के लिए बनाया गया ब्लू प्रिंट मौजूद है, जो उसके राम रहीम और हनीप्रीत के खिलाफ एक बड़ा सबूत हो सकता है, वहीं हनीप्रीत का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अभी तक बरामद नहीं किया है, जिसे खोजने की बात कहते हुए पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत को रिमांड पर मांगा था। 

Todays Beets: