Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलिस ने फिर किया दावा- विदेश में नहीं देश में ही कहीं छिपी है हनीप्रीत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलिस ने फिर किया दावा- विदेश में नहीं देश में ही कहीं छिपी है हनीप्रीत

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की राजदार और पंचकुला में हिंसा के बाद से गायब हनीप्रीत इंसा को लेकर एक बार फिर पुलिस ने उसके देश में ही होने का दावा किया है। भले ही हरियाणा पुलिस समेत देश के कई राज्यों की पुलिस समेत नेपाल पुलिस हनीप्रीत को खोज में लगी हैं, इस बीच बयान आया है पंचकुला पुलिस की और से। पंचकुला पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत देश से बाहर नहीं गई है, वह देश में ही कहीं छिपी है। हनीप्रीत के साथियों से पूछताछ जारी है। इसके आधार पर लगातार दबिश का क्रम जारी है, हनीप्रीत को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - हनीप्रीत की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए राम रहीम समर्थक नई-नई लोकेशन बता भटका रहे जांच!

बता दें कि राम रहीम के राजदारों में शुमार और अपने साथ कई अहम दस्तावेज और नकदी-ज्वैवरी लेकर फरार हुए हनीप्रीत की तलाश में इस समय पूरे देश की पुलिस लगी हुई कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। हरियाणा-राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, बिहार समेत यूपी की पुलिस इस समय हनीप्रीत को लेकर सजग हैं। इतना ही नहीं नेपाल पुलिस ने तो हनीप्रीत जैसी दिखने वाली पटना की एक युवती को हिरासत में भी ले दिया था। उससे घंटों पूछताछ हुई और बाद में उससे माफी मांगते हुए उसे छोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें - स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, महिला ने लोगों से ठगे लाखों रुपये


इस सब के बीच अग्वाल न्यूज ने अपनी तफ्तीश में पाया कि राम रहीम के समर्थक हनीप्रीत को गिरफ्तार से बचाने के लिए कई तरह की अफवाह उड़ा रहें हैं। कभी उसके पंजाब में तो कभी राजस्थान में देखे जाने की बात कही जाती है। इतना ही नहीं उसके नेपाल बॉर्डर पर दिखने और फिर नेपाल में देखे जाने के दावे भी कुछ लोगों ने किए हैं। 

ये भी पढ़ें - नेपाल में नहीं हनीप्रीत के राम रहीम के पैृतक गांव में छिपे होने की सूचना, पुलिस की...

हालांकि इस सब के बीच पंचकुला पुलिस ने दावा किया है कि हनीप्रीत देश से बाहर नहीं गई है और वह देश में ही कहीं छिपी बैठी है। हम उसके राजदारों से पूछताछ कर रहे हैं, और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही हम हनीप्रीत को गिरप्तार कर लेंगे। 

Todays Beets: