Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों पर आफत का अलर्ट , अगले 24 घंटे पड़ सकते हैं भारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों पर आफत का अलर्ट , अगले 24 घंटे पड़ सकते हैं भारी

नई दिल्ली । इस बार मौसम की बेरुखी देश के हर कोने में नजर आ रही है। केरल में बारिश के चलते आई आफत से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस बाद बरसात ने लोगों को जलप्रलय के दर्शन करवा दिए हैं। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में कई बार हाईअलर्ट जारी किया जा चुका है। अब मौसम विभा ने दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।  मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान , पंजाब , तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

अगले 24 घंटे आफत

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी। DELHI - NCR समेत असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

नाॅमिनी नहीं होने के बावजूद पत्नी को मिलेगी बीमे की रकम- कोर्ट

हिमाचल-उत्तराखंड में संकट जारी

बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और चट्टानों के खिसकने , मेत नदियों और नालों का जलस्तर खतरे को पार करने से आफत आ गई है। हिमाचल का कुल्लु हो या उत्तराखंड का हरिद्वार-अल्मोड़ा, इन शहरों में बाढ़ सी नजर आई। इसी तरह दोनों राज्यों में चट्टानों के खिसकने से कई जगह मार्ग बंद हो गए हैं। लोगों के लिए इस संकट की घड़ी में एनडीआरएफ की टीमें मदद के लिए उतर गई हैं। 


 अटल बिहारी वाजपेयी के घर सुरक्षा उपकरणों संग पहुंची SPG , भाजपा के रद्द किए सभी कार्यक्रम , फारुख अब्दुल्ला के बयान से गहमागहमी

केरल में जानलेवा मौसम केरल में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। इससे स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब बारिश और बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच गई है।  अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है । राज्य में उत्तर में कासरगोड से लेकर दक्षिण में तिरूवनंतपुरम तक सभी नदियां उफान पर हैं। मुल्लापेरियार समेत 35 बांधों के फाटक खोल दिए गए हैं।

गूगल पर भी चढ़ा भारत के स्वतंत्रता का रंग, डूडल बनाकर दी शुभकामनाएं

कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बुधवार को भारी बारिश होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। भारी बारिश की वजह से कर्नाटक के तटीय हिस्से और पुराने मैसूर क्षेत्र के बीच ट्रेनों और वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया।

मुगलसराय के बाद अब योगी सरकार बदलेगी इन हवाई अड्डे के नाम, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Todays Beets: