Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केरल में भारी बारिश से 26 लोगों  की मौत, केंद्र ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केरल में भारी बारिश से 26 लोगों  की मौत, केंद्र ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

तिरुवनंतपुरम। दक्षिण भारतीय राज्य केरल में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। यहां हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से 26 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने केरल को हर संभव मदद  दिए जाने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इडुक्की बांध के 5 में से 2 फाटक खोल दिया गया जिससे बड़ी मात्रा में पानी सड़कों पर फैल गया।  

गौरतलब है कि केरल में हो रही भारी बारिश के चलते गुरुवार तक करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मरने वालों में इडुक्की जिले के 11, मलप्पुरम जिले के पांच, वायनाड के तीन, कन्नूर के दो और कोझिकोड के एक व्यक्ति शामिल हैं। केंद्र सरकार ने केरल में मदद करने के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमों को चेन्नई से केरल के लिए रवाना किया है। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 सदस्य होते हैं। 

ये भी पढ़ें - यात्रीगण कृप्या धन दें... अब रेलवे मुफ्त मिलने वाली सुविधा के लिए भी वसूलेगा पैसा


यहां बता दें कि केरल में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को भी बुलाया गया है।  इस बीच मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आपात बैठक बुलाई और राज्य में बचाव अभियान से संबंधित निर्देश दिए। एर्नाकुलम जिला प्रशासन ने बताया कि डैम से पानी छोड़ने की वजह से चोरिनक्कारा और कोमबनाद गांवों में राहत शिविर खोले गए हैं। बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से कोचीन हवाई अड्डे पर भी पानी भर गया जिसे पंप लगाकर निकाला गया। 

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सड़क और रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से कुछ रूट पर ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। एहतियात के तौर पर स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टी कर दी गई है।    

 

Todays Beets: