Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लश्कर कमांडर समीर टाइगर के जनाजे में शामिल हुए कई आतंकी, हवाई फायरिंग के साथ लहराए गए हथियार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लश्कर कमांडर समीर टाइगर के जनाजे में शामिल हुए कई आतंकी, हवाई फायरिंग के साथ लहराए गए हथियार

श्रीनगर  । घाटी के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समीर टाइगर का जनाजा मंगलवार दोपहर को निकला। घाटी में कभी पत्थरबाज रहा समीर टाइगर के जनाजे में कई आतंकियों ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। इतना ही नहीं सरकार विरोधी और देश विरोधी कई नारे लगाए गए। इस सब के मद्देनजर सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं। इस दौरान एक ओर बात सामने आई है कि हिजबुल कमांडर समीर टाइगर को खत्म करने के लिए जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, उसका नेतृत्व वही मेजर कर रहे थे, जिन्हें समीर ने पिछले दिनों मारने की धमकी दी थी। यह जानकारी टाइगर के वायरल एक वीडियो में मिली थी। बहरहाल इस ऑपरेशन में मेजर भी घायल हो गए।

सोमवार को हुई थी मुठभेड़

बता दें कि लंबे समय से घाटी में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हिजबुल  कमांडर समीर टाइगर ने पिछले दिनों सेना के एक मेजर को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही सेना की एक टीम उसकी खोज में जुटी हुई थी। आतंकी समीर टाइगर के खात्म के लिए शुरू हुए ऑपरेशन की कमान खुद मेजर शुक्ला ने संभाली हुई थी। पिछले कुछ समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।  सोमवार तड़के पुलवामा जिले के द्रबगाम में आतंकी समीर टाइगर और आकिब के खिलाफ सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने मोर्चा संभाला था। आखिर में वह टाइगर को घेरने में सफल हुए और इस दौरान हुई गोलीबारी में समीर टाइगर अपने साथी आतंकी आतंकी के साथ मारा गया। 

ये भी पढे़ं - पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के कमांडर समीर टाईगर समेत 1 आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ में सेना के मेजर भी घायल

मुखबिरों के निशाना बनाता था टाइगर

जांच में सामने आया है कि हिजबुल के इस कमांडर ने पिछले कुछ समय से अपने खिलाफ मुखबिरी करने वालों को निशाना बनाया था। मरने से पहले भी उसका एक वीडिया जारी हुआ था, जिसमें वह एक मुखबिर को प्रताड़ित कर रहा था, और वीडियो में बैठा युवक कह रहा था कि अब वह मुखबिरी नहीं करेगा। इतना ही नहीं समीर उन लोगों को निशाना बनाता था जो सेना के संपर्क में रहते थे। अब इस आतंकी के मारे जाने से इन लोगों को बड़ी राहत मिली है। 


ये भी पढे़ं - आतंकियों ने बारामुला में की 3 युवाओं की हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

घाटी का पत्थरबाज था समीर

बता दें कि कुछ समय पहले तक समीर टाइगर घाटी का एक महज पत्थरबाज हुआ करता था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे बरगला कर आतंकी की राह पर धकेल दिया, जिसके बाद वह हिजबुल में शामिल हो गया । कुछ समय बाद ही उसे लश्कर ने अपना कमांडर नियुक्त कर दिया था। इसके बाद वह घाटी में सेना की मदद करने वालों को अपना निशाना बनाता था , ताकि आतंकी की हरकतों का जानकारी सुरक्षा बलों को न लग सके। 

ये भी पढे़ं - राम मंदिर निर्माण को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तानपरस्त मुसलमान अटका रहे रोड़े 

ये भी पढे़ं - एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू यादव रिम्स अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- सामान्य है हालात

Todays Beets: