Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इमरान खान बातचीत का छलावा कर रहे , PAK सेना ने LOC पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन , भारतीय फौज का मुंहतोड़ जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इमरान खान बातचीत का छलावा कर रहे , PAK सेना ने LOC पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन , भारतीय फौज का मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जहां एक ओर कश्मीर मुद्दों को बातचीत से सुलझाने की बात कही, वहीं उनकी सेना ने एक बार फिर से बुधवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी समेत नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की। इसके जवाब मे भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया है। वहीं भारत सरकार ने कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसी का अंजाम है कि न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर निंदा कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने इस संबंध में जानकारी दी।

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पर गाज

इससे इतर , ट्विटर ने मंगलवार रात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल का निजी ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया है ।  पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर फैजल के निजी ट्विटर हैंडल को भारत सरकार की ओर ट्विटर को की गई शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है। 

 पाकिस्तानी PM के समर्थन में खड़ी हुई महबूबा मुफ्ती , बोलीं- इमरान खान को एक और मौका मिलना चाहिए

दुनिया की तीन शक्तियां आई भारत के साथ


पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की कूटनीतिक सफलता अब दिखने लगी हैं । दुनिया के तीन ताकतवर देश अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाएंगे। सूत्रों के मुताबिक , फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने का प्रस्ताव लाएगा।  यह दूसरा मौका होगा जब फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए पक्ष बनेगा। इससे पहले 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। हालांकि भारत के पड़ोसी चीन ने इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया था। 

 इमरान खान 'डरी-दबी जुबान' से बोले- भारत हमला करेगा तो हम पलटवार करेंगे, लेकिन ये हमें कहां ले जाएगा, अल्लाह ही जानता है

अमेरिका ने हड़काया

वहीं पुलवामा हमले की निंदा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा भी है। उन्होंने साफ किया है कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पूरी तरह से भारत के साथ है। डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को ‘भयावह’ बताया है। इतना ही नहीं अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

Todays Beets: