Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की PM मोदी से अपील, शांति के लिए हमें एक और मौका देना चाहिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की PM मोदी से अपील, शांति के लिए हमें एक और मौका देना चाहिए

नई दिल्ली । पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खात्मे को लेकर एक व्यापक रणनीति के साथ मैदान में उतरी केंद्र की मोदी सरकार ने इस समय पाकिस्तान को पूरे विश्व में अलग-थलग करके बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल कर ली है। लेकिन अब वह पाकिस्तान को एक करारा झटका देने की भी रणनीति बना रही है। इस सब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह उन्हें एक बार और शांति का मौका दें। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी साफ कर चुके हैं कि अब पाकिस्तान ने बात करने का समय खत्म हो गया है, अब शहीदों के गुनहगारों को करारा जवाब दिया जाएगा।

मोदी सरकार से की दरख्वास्त

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी में जवानों की शहादत के बाद भारत सरकार इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गई है। इस सब के बीच पिछले दिनों भारत को दबी जुबान में युद्ध होने पर देख लेने की धमकी देने वाले इमरान खान ने अब भारत के कड़े रवैये पर हथियार डाल दिए हैं। इस सब के बाद अब सहमे पाकिस्तान ने नई दिल्ली से शांति लाने के लिए एक और मौका देने की दरख्वास्त की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे।’ इमरान ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘शांति के लिए एक और मौका’ देना चाहिए। इससे पहले 19 फरवरी को इमरान ने भारत को आश्वस्त किया था कि वह पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था।

पाक जरूर कार्रवाई करेगा


इमरान ने कहा कि अगर भारत ‘कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी’ साझा करता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा। हालांकि उन्होंने ‘बदले की भावना’ से कोई जवाबी कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ भारत को चुनौती दी। बहरहाल भारत ने कहा कि हमले की जांच को लेकर खान की पेशकश ‘बहाना’ है।

पीएम मोदी के रुख के घबराया पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की यह टिप्पणी पीएम मोदी के उस भाषण के बाद आई है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है।

 

Todays Beets: