Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्लास में छात्र ने बैग से निकाला धारदार हथियार और टीचर पर 10 बार किए वार, घटना सीसीटीवी में कैद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्लास में छात्र ने बैग से निकाला धारदार हथियार और टीचर पर 10 बार किए वार, घटना सीसीटीवी में कैद

बहादुरगढ़ । गणित में कम नंबर देने वाले एक शिक्षक पर 12वीं कक्षा के छात्र ने धारदार हथियार से 10 बार वार किए। वह इस गणित के शिक्षक पर तब तक वार करता रहा, जब तक दूसरे टीचर ने आकर बीच-बचाव नहीं किया। वारदात की पूरी घटना स्कूल में लगे अलग-अलग  सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना के बारे में जानकारी सामने आई है कि गणित में कम नंबर आने की जानकारी देने के लिए शिक्षक ने छात्र को उसके माता-पिता को स्कूल में आने के लिए कहा था, इसी से छात्र गुस्से में था और उसने आवेश में आकर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस समय शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा को गणित पढ़ाने वाले शिक्षक रविंद्र सुबह 7 बजे अपनी क्लास में बैठे थे। इस दौरान क्लास में कोई छात्र मौजूद नहीं था। इस दौरान क्लास में अपने बैग के साथ आए एक छात्र ने अपना बैग टेबल पर रखा और उसमें से एक धारदार हथियार निकालकर शिक्षक पर वार करना शुरू कर दिया। शिक्षक खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा ,लेकिन छात्र ने उनके पीछे-पीछे जाकर 10 बार हथियार से वार किया। इस दौरान एक अन्य शिक्षक ने यह घटनाक्रम देखा और छात्र को रोकने के लिए आगे बढ़ा। दूसरे शिक्षक को आता देख छात्र भाग गया, हालांकि आगे एक अन्य शिक्षक ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। 


वहीं शिक्षक रविंद्र को निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कूल की प्रिसिंपल का कहना है कि छात्र पढ़ाई में कमजोर है। उसके गणित में कम नंबर आए थे, ऐसे में गणित के शिक्षक रविंद्र ने छात्र को शनिवार को होने वाली पैरेंट्स मीटिंग में लेकर आने के लिए कहा था। इस दौरान वह छात्र की शिकायत उसके परिजनों से करता, इसी डर के चलते उसने टीचर पर हमला किया है। 

बहरहाल, शहर थाने के एडिशनल एसएचओ तेलूराम का कहना है कि हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी हमें मिल गई है। हम मामले के सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रहे हैं। वहीं छात्र के परिजन अपने बेटे की इस करतूत को चौंकाने वाला करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता, लेकिन सीसीटीवी में उसके हमला करते वीडियो देखे जाने के बाद से परिजन के पास भी कहने को कुछ नहीं रह गया है। 

Todays Beets: