Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ अब नहीं होगी धुआं-धुआं, इन जगहों पर कर सकेंगे स्मोकिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखनऊ अब नहीं होगी धुआं-धुआं, इन जगहों पर कर सकेंगे स्मोकिंग

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ को जल्द ही स्मोक फ्री बनाए जाने को लेकर अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत  सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट-बीड़ी पीना सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही दुबई की तर्ज पर शहर के कई जाने-माने इलाकों में अलग से स्मोकिंग जोन बनाए जाएंगे। यहां जाकर ही लोग सुट्टा लगा सकेंगे। इससे सिगरेट के धुएं से दूसरों की सेहत के साथ पर्यावरण में घुलते जहर को भी प्रभावी स्तर पर रोकने में मदद मिलेगी।

इस पहल की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भरोसा जताया है कि 15 अगस्त तक शहर के प्रमुख इलाकों में सार्वजनिक तौर से धूम्रपान को सख्ती से प्रतिबंधित कर स्मोकिंग जोन में ही धुआं उड़ाने की व्यवस्था को लागू कराया जाएगा।

ये भी पढ़े-कोटा में पक्षी के अंड़े टूटने पर पंचों दे दिया ऐसा तुगलकी फरमान , प्रशासन में हड़कंप


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत गुटखा व अन्य तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन को भी रोकने के लिए प्रभावी स्तर पर एनजीओ व स्कूल कालेज के बच्चों की मदद से नियमित तौर पर जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों को इसकी लत से छुटकारा दिलाने की कोशिश भी कराई जाएगी।

ये भी पढ़े-कोर्ट का‘सुप्रीम’आदेश, अब शादियों में होने वाले खर्च का भी देना होगा हिसाब

गौरतलब है कि इस योजना को लागू करने के लिए हर प्रकार के कार्यों को पूरा कर लिया गया है। इसके पहले चरण में 15 अगस्त तक हजरतगंज, विधान सभा मार्ग, अशोक मार्ग, राणा प्रताप मार्ग, परिवर्तन चौक व हाईकोर्ट नवीन परिसर सहित एक दर्जन प्रमुख इलाकों व बाजारों में सार्वजनिक तौर पर धूम्रपान को रोका जाएगा।

Todays Beets: