Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नितिन गडकरी ने लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंघिया से मांगी माफी, सदन में कांग्रेसियों का जोरदार हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नितिन गडकरी ने लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंघिया से मांगी माफी, सदन में कांग्रेसियों का जोरदार हंगामा

नई दिल्ली । लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी मांगी । असल में पिछले दिनों ज्योतिरादित्य के निर्वाचन क्षेत्र में शिवपुरी-देवास ‘फोर-लेन’ राजमार्ग का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम का  आमंत्रण पत्र पर सांसद महोदय का नाम नहीं दिया गया था। यह मुद्दा गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंघिया ने लोकसभा में उठाया, जिसके बाद नितिन गड़करी ने अपने विभाग की ओर से कांग्रेसी सांसद से माफी मांगी। 

 शिवसेना ने भाजपा पर दवाब बनाने के लिए शुरू किया पोस्टर वाॅर, मुंबई में लगाया ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’ का पोस्टर 

शून्यकाल में उठाया मुद्दा

असल में गुरुवार को शून्यकाल प्रारंभ होते ही कांग्रेस के मुख्य सचेतक और मध्य प्रदेश के गुना से सांसद सिंधिया ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि वह विशेषाधिकार हनन का नोटिस देना चाहते हैं। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी-देवास ‘फोर-लेन’ राजमार्ग का उद्घाटन कार्यक्रम में गडकरी गए थे।  आमंत्रण पत्र पर मेरा नाम नहीं था , जबकि सीएम समेत राज्य सरकार के सारे लोगों के नाम थे। सिंघिया ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मैं लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा दे रहा हूं । 

ताज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फिर लगाई फटकार, पूछा- इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?

गडकरी ने कहा-गलती का जिम्मेदार मैं

इस मुद्दे को लेकर जब सदन में शोरगुल होने लगा तो केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने अपना बयान रखा। उन्होंने कहा, आमंत्रण पत्र  में सिंधिया का नाम नहीं था।  यह मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं विभाग का मंत्री हूं। मैं स्वीकार करता हूं कि एमपी (सांसद) आए या ना आए, उनका नाम आमंत्रण पत्र में रखना चाहिए था। मैं विभाग की ओर से क्षमा मांगता हूं। 

लोजपा के चिराग पासवान ने पीएम मोदी को सौंपा 'आफतों का पिटारा', भाजपा सरकार की आई आफत


खड़गे बोले-व्यवहार ठीक नहीं

वही सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी के साथ यदि इसी ढंग से व्यवहार किया जाएगा, तो यह ठीक नहीं है । गडकरी के जवाब के बाद भी कांग्रेस सदस्य शांत नहीं हुए। ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के कई सदस्य सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए अपने स्थान पर खड़े हो गए। 

मुझे देखकर डर के मारे दो कदम पीछे हो जाते हैं भाजपा सांसद, कहीं मैं गले न लग जांऊ- राहुल गांधी

स्पीकर बोलीं-माफी मांग गडकरी ने बड़प्पन दिखाया

मुद्दे को लेकर जब कांग्रेसियों का हंगामा जारी रहा तो लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा- ' यह गडकरी जी का बड़प्पन है कि उन्होंने इस मामले के सं ज्ञान में आने के साथ ही तुरंत माफी मांगी है । यह काफी अच्छी पहल है। 

भाजपा बोली-आप कितनों को बुलाते थे 

इस मुद्दे पर ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गडकरी ने माफी मांग ली है। ऐसे में अब इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेसी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बताएं यूपीए की सरकार के दौरान वे कितनों को बुलाते थे।  

Todays Beets: