Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एमपी समेत 7 राज्यों की जनता हो जाए तैयार, शनिवार से सब्जियां मिलेंगी महंगी, दूध की आपूर्ति होगी बाधित, जानिए क्या है कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एमपी समेत 7 राज्यों की जनता हो जाए तैयार, शनिवार से सब्जियां मिलेंगी महंगी, दूध की आपूर्ति होगी बाधित, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की मार झेल रहे 7 राज्यों के लोगों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत देश के 7 राज्यों में शुक्रवार सुबह से किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते जहां इन राज्यों में आने वाले दिनों में लोगों को सब्जियों की कमी का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूध की कमी से भी जूझना पड़ेगा। सल में मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों ने सब्जियां और दूध को शहर न लेने का का ऐलान किया है। हालांकि रसोई पर मोदी सरकार ने एक और हमला करते हुए एलपीजी सिलेंडरों के दामों में भारी इजाफा कर रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है। इस सब के चलते आने वाले दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पंजाब में कुछ किसानों ने इस आंदोलन से पीछे हटते हुए चंडीगढ़ के कुछ इलाको में दूध की आपूर्ति की।

ये भी पढ़े - वाराणसी में एक और बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन पुल की प्लेट गिरी, कोई हताहत नहीं

किसानों ने शुरू किया 10 दिनों का आंदोलन

दरअसल, किसान यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 10 दिनों का आंदोलन शुक्रवार से आरंभ किया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मदंसौर के किसानो ने सब्जियों और दूध को शहर न ले जाने क ऐलान किया है। ऐसे में पहले से ही महंगाई से बेहाल जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि मंदसौर में पूरे शहर में पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे।

सड़कों पर बहाया दूध

वहीं पंजाब के बर्नाला और संगरूर  समेत कई इलाको में किसानों ने विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान किसानों ने सड़कों पर सब्जियां फेंकने के साथ ही दूध भी सड़कों पर बहा दिया। इतना ही नहीं किसानों ने ऐलान किया है कि वे अगले 10 दिनों तक शहरो में दूध और सब्जियों की सप्लाई नहीं करेंगे। हालांकि पंजाब में कुछ स्थानों पर किसानों ने कुछ जगह दूध और सब्जियों की सप्लाई की।


ये भी पढ़े - आतंकवाद और साईबर सुरक्षा पर सिंगापुर और भारत साथ मिलकर काम करेंगे- पीएम मोदी

गांव वालों को बांट दिया दूध

इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों ने बचे हुए दूध को गांव वालों में मिठाई बनाने के लिए बांट दिया। इसके साथ ही यहां किसानो ने विरोध प्रर्दशन करते हुए मंदिर में शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया। किसानों ने ऐलान किया कि वे दूध की सप्लाई डेयरी में नहीं करेंगे। हांलाकि विरोध प्रर्दशन शांति से किया जा रहा है।

ये भी पढ़े - सरकार ने जनता को दिया एक और झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी की कीमतों में हुआ इजाफा

आखिर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

असल में किसान स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने और कर्ज को माफ करवाने समेत अपनी अन्य मंगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए हैं। बता दें कि पिछले साल मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन की इस चिंगारी को हवा लगी थी। उस दौरान पुलिस और किसानों के बीच काफी गतिरोध हुआ था। हिंसक हुए किसानों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें कुछ किसानों की मौत भी हो गई थी। उस दौरान इस घटनाक्रम को लेकर एमपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार का काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

Todays Beets: