Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केवल दो घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे चंडीगढ़, जल्द ही सेमी हाईस्पपीड ट्रेन चल सकती है इस रूट पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केवल दो घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे चंडीगढ़, जल्द ही सेमी हाईस्पपीड ट्रेन चल सकती है इस रूट पर

नई दिल्ली।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और एक दिन में चंडीगढ़ घूमना चाहते हैं, तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आप दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंच पाएंगे। दरअसल, भारतीय रेलवे दिल्ली—चंडीगढ़ रेल मार्ग पर पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम कर रहा है। इस परियोजना के मूर्त रूप लेने पर दोनों शहरों के रेलमार्ग की  245 किलोमीटर की दूरी मात्र दो घंटे में तय हो जाएगी।

ये भी पढ़ें— राजकुमारी डायना की निजी जिंदगी के बारे में नया खुलासा, सबकुछ छोड़कर चाहती थी भागना   

सूत्रों ने बताया कि भारतीय रेलवे इस परियोजना को पूरा करने के लिए फ्रांस की मदद ले रहा  है। फ्रांस की मदद से अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने यह परियोजना पूरी होगी। इस रेलवे ट्रैक को अपग्रेड करने में 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बता दें कि वर्तमान दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग में करीब 10 बड़े मोड़ हैं जो 32 किलोमीटर के मार्ग में हैं।

ये भी पढ़ें— अलग—थलग पड़े कतर को मिली राहत, अरब के चार देश सशर्त बातचीत को तैयार


रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली—चंडीगढ़ सेमी हाईस्पीड गलियारे में इन मोड़ों को सीधा नहीं किया जाएगा, बल्कि इन पर ट्रेन की गति धीमी कर दी जाएगी। पहले मोड़ों को सीधा करने का विचार था, लेकिन उसके लिए भूमि अधिग्रहण करना पड़ता, जिसमें समय लगता। अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस की एक टीम के साथ हुई बैठक में भूमि अधिग्रहण की जगह रफ्तार कम करने का फैसला लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इन मोड़ों के बावजूद दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंचने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में मोदी सरकार, विजिलेंस विभाग को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश

 

 

Todays Beets: