Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहले चरण में चीन को पछाड़ भारतीय टैंक दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय सैन्य गेम्स प्रतियोगिता से हुआ बाहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहले चरण में चीन को पछाड़ भारतीय टैंक दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय सैन्य गेम्स प्रतियोगिता से हुआ बाहर

मॉस्को।

रूस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सैन्य गेम्स टैंक बैथलॉन 2017 से भारत बाहर हो गया है। भारत ने इन खेलों के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को पछाड़ दिया था, लेकिन दूसरे चरण में भारतीय टैकों में तकनीकी खराबी आने के बाद भारत को अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत इन खेलों में दो T-90 टैंक के साथ शामिल हुआ था। बता दें कि रूस में 19 देशों के बीच अंतराष्ट्रीय सैन्य खेल चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें— उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ाई, 45 हजार जवान हर स्थिति से निप...

खबरों के अनुसार, भारत ने इन खेलों के लिए दो T-90 टैंक, एक प्रमुख और एक रिजर्व में रखा था। हालांकि रेस के दौरान दोनों ही टैंकों में खराबी आ गई, जिसके बाद भारत को अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया गया। हालांकि इस प्रतिस्पर्धा के शुरुआती चरणों में भारत  से भीष्म टैंक ने हिस्सा लिया था। इस चरण में भीष्म ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सभी टैंकों को चित कर दिया। इसके बाद भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में भारतीय आर्मी के लिए इस प्रतियोगिता का अंत निराशाजनक रहा है। अब इस प्रतिस्पर्धा की फाइनल रेस के रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान और चीन आगे बढ़ गए हैं।


ये भी पढ़ें— ऑक्सीजन की कमी से 33 नहीं पिछले 6 दिनों में 63 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल-प्रशासन जिम्मेदारी ...

19 टीमें ले रही हिस्सा

इन खेलों में कुल 19 टीम हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप 4 के बीच अब फाइनल के लिए मुकाबला है। हिस्सा ले रही हर टीम के अंदर 21 कर्मी होते हैं। इसमें टीम के मेंबर के अलावा एक कोच और तकनीकी दिक्कतों से निपटने के लिए टीम होती है।

 

Todays Beets: