Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत ने पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस लिया, अब नहीं मिलेगी व्यापार में छूट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत ने पाकिस्तान से

नई दिल्ली । पुलवामा हमले के बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कमेटी ( CCS ) की एक अहम बैठक हुई , जिसमें केद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है । इसके साथ ही पाकिस्तान को अब तक भारत के साथ व्यापार करने में जो छूट मिलती थी , उस छूट को मोदी सरकार ने बंद कर दिया है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अब उन्हें इस बड़ी गलती की बहुत बड़ी सजा मिलेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह , वित्तमंत्री अरुण जेटली , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और एनएसए समेत कुछ अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कमेटी में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की रणनीति पर चर्चा हुई, वहीं सरकार ने कुछ अहम फैसले भी लिए हैं। इन फैसलों की जानकारी भारतीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से जिस चीज की मांग की जा रही थी, उसे मोदी सरकार ने आखिरकार मूर्त रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सभी देशों से बात करेगा। 

राहुल गांधी LIVE - आतंकियों पर कार्रवाई के लिए हम मोदी सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, भारत को कोई बांट नहीं सकता

अरुण जेटली ने कहा कि भारत सरकार अपनी पहल को जारी रखते हुए दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकपरस्ती चेहरे का पर्दाफाश करेगा। इसके अलावा 1986 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद की परिभाषा बदलने के लिए जो प्रस्ताव भी दिया था,. उसपर मुहर लगवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। इतना ही नहीं इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने के लिए कुछ अन्य देशों पर भी दबाव डाला जाएगा। 


PM मोदी LIVE - आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की, उतनी ही बड़ी सजा मिलेगी, सेना को दी पूरी छूट

वहीं इस मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सर्वदलीय बैठक करेंगे, जिसमें वह पुलवामा हमले पर विपक्षी पार्टियों से विस्तार में चर्चा करेंगे। 

महबूबा मुफ्ती बोलीं- बंद करें ये सर्जिकल स्ट्राइक, कुछ नहीं हुआ, फारुख अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान को न जोड़ें , घाटी के लड़के ने किया हमला

Todays Beets: