Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेल यात्री ध्यान दें , रेलवे ने बंद कर दी है रिजर्वेशन चार्ट सेवा, जानिए क्या पड़ेगा लोगों पर असर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेल यात्री ध्यान दें , रेलवे ने बंद कर दी है रिजर्वेशन चार्ट सेवा, जानिए क्या पड़ेगा लोगों पर असर

नई दिल्ली । अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग के बाद स्टेशन आराम से जाने वाले लोगों को रेलवे की ओर से थोड़ी परेशानी हो सकती है। असल में भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि अब वह स्टेशनों पर आपकी ट्रेन पर लगने वाले रिजर्वेशन चार्ट को नहीं लगाया करेगी। इस चार्ट की मदद से अमूमन लोग अपनी सीट की स्थिति को जांचते हैं। रेलवे ने फैसला लिया है कि अब इस तरह के चार्ट किसी भी ट्रेन पर चस्पा नहीं किए जाएंगे। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी प्लेटफार्म पर  चार्ट बोर्ड पर इस रिजर्वेशन चार्ट को लगाए जाने की व्यवस्था जारी रहेगी। हालांकि आने वाले समय में यह सारी व्यवस्था डिजिटल किए जाने का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे की इस योजना का उद्देश्य पेपर की बचत के साथ ही डिजिटल व्यवस्था को लाना है।

छह स्टेशनों पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट स्क्रीन

असल में रेलवे ने ट्रेनों पर चस्पा किए जाने वाले इन चार्ट को बंद करने के आदेश जारी करने के साथ ही नई दिल्ली , निजामुद्दीन सहित देश के छह रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट स्क्रीनें लगाए हैं। रेलवे ने इन स्टेशनों पर तो प्लेटफार्म पर भी रिजर्वेशन चार्ट लगाने की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। वहीं रेलवे आने वाले दिनों में स्टेशनों पर अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के डिजिटल स्क्रीन लगाने की तैयारी कर रही है।

PM मोदी LIVE - पिछली सरकार ने काशी को भोले भरोसे छोड़ दिया था, अब लोगों ने देखा विकास

पेपरलैस होगी व्यवस्था


रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य आरक्षित चार्ट की व्यवस्था को पूरी तरह से पेपरलेस बनाना है। अधिकारी का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था के तहत रेलवे ने बड़ी संख्या में यात्रियों को टिकट कनफर्म होने पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों  को उनकी ट्रेन का नंबर , कोच और सीट नंबर की जानकारी दी जाती है। अब ऐसे में लोगों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद अधिकांश लोगों को आरक्षित चार्ट की जरूरत नहीं होती, लेकिन इस समय में काफी कागज की बर्बादी होती है। इसलिए इस व्यवस्था को पेपरलैस बनाने की कवायद की जा रही है।

आरएसएस में सभी को है बराबरी का अधिकार, संन्यासियों की पार्टी नहीं- मोहन भागवत

जल्द पूरे देश में लागू होगी व्यवस्था

रेलवे अधिकारी का कहना है कि इस योजना पर यूं तो पिछले एक साल के काम चल रहा था लेकिन अब इस मूर्त रूप देना शुरू कर दिया गया है। पेपरलैस व्यवस्था के लिए डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट स्क्रीन की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। अभी देश में सिर्फ 6 रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट लगाने की व्यवस्थाहै, लेकिन जल्द ही पूरे देश के रेलवे स्टेशनों को नई व्यवस्था से जोड़ दिया जाएगा। 

क्या 5 लाख रुपये के फ्री इलाज का लाभ आपको भी मिलेगा, इस नंबर पर कॉल करके लें जानकारी

Todays Beets: