Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

India Railway यात्रियों के लिए शुरू करेगी नए सर्विस , चलती ट्रेन में होगी यात्रियों की मसाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
India Railway यात्रियों के लिए शुरू करेगी नए सर्विस , चलती ट्रेन में होगी यात्रियों की मसाज

नई दिल्ली । यात्रिगण कृपया ध्यान दें । भारतीय रेलवे यूं तो यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की नई सेवाओं में वृद्धि करता रहा है , लेकिन इस बार वह एक खास सुविधा अपने यात्रियों को देने जा रहा है । जानकारी के अनुसार , अब यात्रियों को चलती ट्रेन में मालिश (मसाज) की सेवा दी जाएगी । रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है । अधिकारी के अनुसार, शुरुआत में यह सेवा इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में यह सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी । खास बात यह है कि यात्रियों को सिर और पैर की एक बार मालिश कराने की एवज में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे. रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा । इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है ।  इस सर्विस के 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे की आय में इजाफा

इस सेवा के बारे में बाजपेयी ने कहा, ऐसा रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश की सुविधा दी जाएगी। इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब इस तरह का कोई समझौता किया गया है ।


सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सेवा

यात्रियों को चलती ट्रेन में मसाज की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच मिल सकेगी । इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में यह सेवा शुरू होने के बाद यह सेवा देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) में भी शुरू की जाएगी । अधिकारी का कहना है कि यह सेवा आगामी 15 दिन के भीतर शुरू हो सकती है ।

 

Todays Beets: