Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मच्छर की शिकायत करने पर इंडिगो एयरलाइन के केबिन क्रू ने डाॅक्टर के साथ की बदसलूकी, धक्के मारकर नीचे उतारा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मच्छर की शिकायत करने पर इंडिगो एयरलाइन के केबिन क्रू ने डाॅक्टर के साथ की बदसलूकी, धक्के मारकर नीचे उतारा

नई दिल्ली। अपने कर्मचारियों के खराब व्यवहार की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले इंडिगो एयरलाइन के केबिन क्रू द्वारा यात्रियों के साथ गलत व्यवहार का मामला सामने आया है। बता दें कि लखनऊ से बंगलुरु जाने वाले विमान में सवार एक डाॅक्टर द्वारा विमान में मच्छर की शिकायत करने पर न सिर्फ उसे धक्के मारकर हवाई जहाज से उतार दिया बल्कि उसे माफीनामा देने के साथ धमकी भी दी गई है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, जब तक समस्या का समाधान किया जाता उससे पहले डॉक्टर उत्तेजित हो गए। 

गौरतलब है कि एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि डॉक्टर की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि यह घटना लखनऊ एयरपोर्ट की है जहां पेशे से एक डाॅक्टर इंडिगो की फ्लाइट में लखनऊ से बेंगलुरु के लिए सवार हुए। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ राय ने जब फ्लाइट में मच्छर होने की शिकायत की, तो उन्हें फ्लाइट से धक्के मारकर उतार दिया गया। इसके बाद उनके साथ बदसलूकी भी की गई। यहां तक की उन्हें धमकी भी दी गई। इतना करने के बाद भी इंडिगो की तरफ से डाॅक्टर को माफीनामा देने के लिए कहा गया है। 

ये भी पढ़ें - LIVE PM modi - बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है, एक बार फिर 100 साल पुराना इतिहास जिंदा हो गया


आपको बता दें कि सोमवार (9 अप्रैल) को सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट 6ई-541 में डाॅक्टर सौरभ राय लाखनऊ से बंगलुरु जाने के लिए सवार हुए थे। उनके पीछे की सीट पर बैठे बच्चों ने मच्छर काटने की शिकायत की तो डाॅक्टर ने क्रू मेंबर से इसकी शिकायत की लेकिन इसके काफी देर के बाद भी वहां कोई स्प्रे नहीं किया गया। डाॅक्टर के दोबारा शिकायत करने पर उन्हंें हवाई जहाज से नीचे उतार दिया गया और उनके साथ बदसलूकी भी की गई। यहां गौर करने वाली बात है कि इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर भी एक बुजुर्ग के साथ कर्मचारियों से मारपीट की थी। 

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एयर होस्टेस ने उनके साथ बदसलूकी की और कहा, श्मच्छर कहां नहीं है। पूरे देश में मच्छर है, देश छोड़कर चले जाओश्। डॉक्टर ने बताया कि जब उन्होंने फिर कहा कि स्प्रे करवा दीजिए तो उन्हें फ्लाइट से उनको बाहर निकाला साथ ही उनका सामान भी बाहर फेंक दिया और कहा कि सीनियर लोग आपसे बात करेंगे, लेकिन कोई नहीं आया और विमान का दरवाजा बंद हो गया।

 

Todays Beets: