Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PNB महाघोटाला- सीबीआई ने किया सबसे बड़ा खुलास, RBI और पंजाब नेशनल बैंक की खुल गई पोल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PNB महाघोटाला- सीबीआई ने किया सबसे बड़ा खुलास, RBI और पंजाब नेशनल बैंक की खुल गई पोल

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले को लेकर जांच एजेंसियों ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे से PNB से लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक की पोल खुल गई है। असल में जांच एजेंसियों ने इस महाघोटाले के असर कारणों का पता लगा लिया है। इन जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि घोटाले का कारण बैंक सिस्टम का पूरी तरह फेल हो जाना था। यह खेल इतने व्यापक स्तर का था कि इसे बैंक तो बैंक आरबीआई के ऑडिटर तक नहीं पकड़ सके। खुलासा हुआ है कि PNB के बैकिंग सिस्टम के तीन डिविजन का आपस में कोई कम्यूनिकेशन ही नहीं है। यही वजह है कि साढ़े 11 हजार करोड का घोटाला पकड़ा नहीं जा सका। बहरहाल जांच एजेंसियां इस मामले की गहनता से जांच करने के बाद अब सरकार को देने के लिए अपनी अंतिम रिपोर्ट बना रही है। 

क्या हैं ये तीन डिविजन 

पीएनबी के बैंकिंग सिस्टम में 3 डिविजन काम करते हैं। पहला स्विफ्ट मैसेज सिस्टम, दूसरा कोर बैकिंग और तीसरा NASTRO अकांउट डिवीजन। इस घोटाले की जांच कर रही एजेंसी ने इस दौरान पाया कि इन तीनों डिविजन का आपस में कोई संवाद ही नहीं है।तीनों डिविजन एक दूसरे से संपर्क नहीं करते थे।

NASTRO एकांउट डिवीजन

इसमें बैक के विदेश स्थित लेन देन की जानकारी होती है। बाकी दोनों डिविजन से पास होने के बाद इस डिविजन के पास लेनदेन की पूरी जानकारी होती है, लेकिन, पीएनबी घोटाले के मामले में तीनों डिविजन में कोई आपसी तालमेल नहीं था। तीनों डिवीजन की लापरवाही के चलते ही यह घोटाला हुआ है. खास बात यह है कि जिस ब्रांच के जरिए घाटोला हुआ उसका आडिट खुद पीएनबी मैनेजमेंट करता है।


क्या है स्विफ्ट मैसेज सिस्टम?

आपको बता दें कि पीएनबी का स्विफ्ट मैसेज सिस्टम के जरिए विदेश स्थित बैंको को बैंक गारंटी देता है। ये सिस्टम कंम्पयूटर पर होता है और दो लोगों के पासवर्ड होते हैं।

क्या है कोर बैंकिंग?

कोर बैंकिग बैंक का अपना नेटवर्क है, जिस पर बड़ी रकम को पास करने की जिम्मेदारी और जानकारी होती है। इसमें भी दो लोगों के पास पासवर्ड होता है। 

Todays Beets: