Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल के साथ डिनर करने का चार्ज था 82 हजार रुपये!, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के रुख से खफा हुई कांग्रेस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल के साथ डिनर करने का चार्ज था 82 हजार रुपये!, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के रुख से खफा हुई कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों विदेश दौरे पर थे। इसी क्रम में ब्रिटेन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में चंदा जुटाने के लिए चुने गए एक तौर-तरीके से जहां पार्टी सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं कांग्रेस ने काफी नाराज जताई है। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक , ब्रिटेन में राहुल गांधी के साथ वहां के कई दिग्गज उद्योगपतियों , हाई प्रोफाइल लोगों और पत्रकारों के खाने की टेबल पर बैठने के लिए इन लोगों से आईओसी ने 900 पौंड , यानि 82 हजार रुपये वसूले। हालांकि विदेशों में इस तरह से पार्टी के लिए चंदा जुटाने का चलन है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्हीं को फोकस करते हुए कार्यक्रम में लोगों से मोटी रकम वसूलने को लेकर जहां कांग्रेस , इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से नाराज बताई जा रही है, वहीं यह मुद्दा उठने के बाद अब कांग्रेस विरोधियों के हाथ एक नया मुद्दा लग गया है।

फजीहत से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने की 'मंथन बैठक' , केजरीवाल की टीम पर दर्ज मामलों की गहन जांच के आदेश

असल में अंग्रेजी अखबार DNA में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी के साथ खाने की टेबल साझा करने वालों से इस तरह मोटी रकम चार्ज करने के आयोजन से कांग्रेस इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) से खफा है। विदेशों में इस तरीकों से चंदा एकत्र करने के तौर-तरीके के बावजूद पार्टी के भीतर इस कारण नाराजगी के सुर भी उभरे हैं क्‍योंकि इस तरह से फंड एकत्रीकरण उस कार्यक्रम में किया गया, जिसमें खुद पार्टी अध्‍यक्ष मुख्‍य वक्‍ता थे। 

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में हुई माॅब लिंचिंग, नाबालिग चोर की पीट-पीटकर हत्या


दरअसल कांग्रेस अध्‍यक्ष के ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिवसीय प्रवास के दौरान आईओसी की तरफ से इस तरह की कई चूक होने की बातें सामने आई हैं। आईओसी अध्‍यक्ष कमल धालीवाल की निगरानी में ही इसका आयोजन होना था और इसके आयोजक बेरोनेस वर्मा थे। वर्मा को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का करीबी माना जाता है। 24 अगस्‍त के इस प्रस्‍तावित कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजे जा चुके थे ।  हालांकि ऐन मौके पर इसको उस वक्‍त रद्द किया गया जब भारतीय मूल की लेबर पार्टी की सांसद कीथ वाज ओर वीरेंद्र शर्मा ने इसकी जगह हाउस ऑफ कामंस में एक कार्यक्रम के आयोजन का प्रबंध किया।

SC/ST एक्ट के विरोध में सामने आए भाजपा के दिग्गज मंत्री , कहा- सरकार पुनर्विचार करे, एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग 

रेलवे अधिकारियों को तबादला सह पदोन्नति पर फौरन करना होगा अमल, गंवानी पड़ सकती है वरिष्ठता  

 

Todays Beets: