Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के लिए ईसरो तैनात करेगा 'कमांडो सैटेलाइट' , जल्द अंतरिक्ष में छोड़ेगा 8 उपग्रह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के लिए ईसरो तैनात करेगा

नई दिल्ली  । पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर लगाम लगाने और उसकी निगरानी करने के लिए अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 'कमांडो सैटेलाइट' की योजना बनाई है । खबरों के अनुसार अगले कुछ महीनों में इसरो अंतरिक्ष में 8 उपग्रह छोड़ेगा, जिसमें से 5 देश की धरती और पृथ्वी की निगरानी करेंगे । हालांकि कहा ये जा रहा है कि इन सभी उपग्रहों का उपयोग देश की सीमाओं की निगरानी के लिए किया जाएगा । इनमें से कुछ उपग्रहों कार्टोसैट सीरीज और कुछ रीसैट सीरीज के उपग्रह हैं, वहीं कुछ उपग्रह जीसैट सीरीज के होंगे । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फरवरी 2020 तक इन सभी उपग्रहों की लॉन्चिंग हो जाएगी ।

बता दें कि पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर रीसैट और कार्टोसैट उपग्रहों की मदद ली गई थी । इसरो ने अपनी खास मौकों पर रणनीतिक उपयोग के लिए पिछले 6 महीनों में 3 ऐसे उपग्रहों को लॉन्च किया था, जिसमें नवंबर में हाइसिस, जनवरी में माइक्रोसैट-आर और अप्रैल में एमीसैट छोड़े गए थे। असल में पाकिस्तान और पीओके में पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन भारत विरोधी साजिशों को रचने में लगे हुए हैं। इस सब के बीच इसरो द्वारा आगामी कुछ महीनों में 8 उपग्रह छोड़ने की बात सामने आई है ।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर MHA ने भेजा नोटिस , 15 दिन में करने होंगे तथ्य पेश, कांग्रेस बोली- जन्मजात भारतीय

इनमें से कुछ कार्टोसैट , कुछ रीसैट सीरीज तो कुछ जीसैट सीरीज के होंगे । विदित हो कि रीसैट के जरिए अंतरिक्ष से जमीन पर 3 फीट की ऊंचाई तक की उम्दा तस्वीरें ली जा सकती हैं। वहीं कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष से जमीन पर 1 फीट से भी कम की ऊंचाई तक की तस्वीर ले सकेगा। वहीं जीसैट उपग्रहों का उपयोग संचार के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इनका उपयोग सैन्य बलों की सुरक्षित संचार प्रणाली के लिए भी किया जाता है ।

PM मोदी LIVE - जो विपक्ष का नेता नहीं बन पाया वो प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है

जानकारी के मुताबिक , ये उपग्रह सभी प्रकार के मौसम में पृथ्वी की तस्वीरें लेने में सक्षम हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं में भी इनसे मिली सुचनाओं से मदद मिलेगी । हालांकि इसरो अब से पहले जीसैट सीरीज के 20 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ चुकी है, जिनमें से 14 काम कर रहे हैं । इन उपग्रहों का उपयोग टेलीफोन, टीवी संबंधी संचार के लिए होता है. साथ ही ये मौसम और आपदाओं का पूर्वानुमान भी लगाता है। इतना ही नहीं इन उपग्रहों की मदद से वायुसेना और नौसेना अपने विमानों और जहाजों का नेविगेशन करती है । इतना ही नहीं इन उपग्रहों की मदद से सेनाओं के लिए सुरक्षित संचार की सेवा दी जाती है।

इन उपग्रहों की होगी लॉन्चिंग 

रीसैट-2बीः मई 2019


कार्टोसैट-3: जून 2019

रीसैट-2बीआर1: जुलाई 2019

जीसैट-1(न्यू): सितंबर 2019

रीसैट-2बीआर2: अक्टूबर 2019

जीसैट-2: नवंबर 2019

रीसैट-1एः नवंबर 2019

जीसैट-32: फरवरी 2020

 

Todays Beets: