Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जगन मोहन रेड्डी ने नहीं उठाया शरद पवार का फोन , NDA के खिलाफ बना रहे महागठबंधन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जगन मोहन रेड्डी ने नहीं उठाया शरद पवार का फोन , NDA के खिलाफ बना रहे महागठबंधन

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को मिल रहे पूर्ण बहुमत के बाद भाजपा ने मंगलवार शाम एनडीए के सभी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। वहीं विपक्ष भी एकजुट होने के लिए जुगत लगाता नजर आ रहा है । विपक्षी दलों को एकसूत्र में बांधने की जिम्मेदारी कुछ नेताओं ने संभाल ली है । इस सब के बीच खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार सुबह UPA की ओर से YSR congress के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को फोन कर उनसे महागठबंधन के संबंध में बात करने की कोशिश की , लेकिन जगन रेड्डी ने शरद पवार से बात नहीं की । एग्जिट पोल में वाईएसआर को आंध्र प्रदेश में अच्छी सीटें मिलती नजर आ रही है, जिसके चलते अब विपक्षी दल जगन रेड्डी को महागठबंधन का हिस्सा बनाने की जुगत में लग गए हैं।

विपक्षी दलों का नया आरोप - हैकिंग नहीं अब हो रही EVM की अदला-बदली , महबूता मुफ्ती बोलीं- दूसरे बालाकोट की तैयारी

बता दें कि इस बार के चुनावों में आंध्र प्रदेश में जहां तेलगुदेशम पार्टी के साथ ही वाईएसआर कांग्रेस के नतीजों पर नजर रहेगी, वहीं इन दलों के अध्यक्षों के रुख को लेकर भी चर्चाएं हैं। जहां टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू इस समय विपक्षी दलों को साथ लाने की पहल में जुटे हैं, वहीं वाईएसआर रेड्डी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। एग्जिट पोल में जगन रेड्डी की पार्टी को आंध्र में टीडीपी से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है । ऐसे में यूपीए चाहता है कि वह उनके साथ आकर एनडीए के खिलाफ बनने वाले मोर्चे का हिस्सा बनें।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम-अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत


इसी क्रम में मंगलवार सुबह एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात करके की कोशिश की । पवार ने फोन किया तो जगन ने फोन पर बात नहीं की । उनके इस रुख से जहां शरद पवार को झटका लगा है , वहीं जगन मोहन भी चुनाव परिणाम आने से पहले किसी तरह का कोई झुकाव किसी ओर नहीं दिखाना चाहते ।

मायावती ने अपने करीबी नेता को पार्टी से निलंबित किया , भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का लगा आरोप

विदित हो कि एक समय जगन मोहन के पिता केसीआर से शरद पवार की काफी अच्छी दोस्ती थी । लेकिन उनके कांग्रेस से कभी भी अच्छे रिश्ते नहीं रहे । ऐसे में कांग्रेस ने जगन मोहन समेत  तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से बात करने और उन्हें एनडीए के खिलाफ खड़ा करने की जिम्मेदारी शरद पवार को दी है ।

 

Todays Beets: