Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जैश के 'टेटर-60' घाटी में मौजूद , 35 विदेशी आतंकी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में, पाकिस्तानी सेना कर रही मदद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जैश के

नई दिल्ली । पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है। देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस समय गुस्से में हैं, जिसकी बानगी सोमवार सुबह देखने में आई, जब उन्होंने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड राशिद गाजी उर्फ कामरान समेत एक अन्य मददगार आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में भी देश को अपने एक मेजर समेत 4 जवानों की शहादत देखनी पड़ी है। इस सब के बीच खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि घाटी में जैश ए मोहम्मद के करीब 60 आतंकी मौजूद है, जिनमें से 35 विदेशी आतंकी हैं। ये आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग अलग जिलों में छिपे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान भी अपने इन आतंकियों को बचाने के लिए अब आगे आता नजर आ रहा है। खबर है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना भी अलर्ट पर है। वहीं सीमा पार आतंकी ठिकानों को बदलने में सेना भी मदद कर रही है। 

देहरादून के मेजर विभूती नायारण ढौंढियाल मुठभेड़ में शहीद , मेजर चित्रेश के बाद शहर ने खोया अपना वीर सपूत

बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अपने ऑपरेशन ऑल आउट को गति दे दी है। इसी क्रम में घाटी में कई इलाकों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं नियंत्रण रेखा पर भी कड़ी चौकसी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक , घाटी में जैश के करीब 60 आतंकी इस समय मौजूद हैं। ये आतंकी अब शहरी इलाकों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में लग गए हैं। 


पिंगलीना में अभी भी गोलीबारी जारी , सड़क पर आए पत्थरबाजों को हटाने के लिए सेना कार्रवाई के मूड में

असल में सेना के आला अधिकारी लगातार कश्मीर में हो रही हर गतिविधि के बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को बता रहे हैं। इस दौरान सामने आया है कि पाकिस्तान सेना भी इन आतंकियों को सुरिक्षत ठिकानों तक पहुंचाने में मदद कर रही है। LoC के पास पाकिस्तानी सेना अलर्ट पर है, उन्होंने भी उस पार स्थित आतंकी ठिकानों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है । 

मेजर चित्रेश बिष्ट को हरिद्वार में अंतिम विदाई , राजनकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

Todays Beets: