Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - जैश आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार को CRPF के दो वाहनों से बीच लाकर उड़ा दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - जैश आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार को CRPF के दो वाहनों से बीच लाकर उड़ा दिया

श्रीनगर । जम्मू से श्रीनगर आ रहे सीआरपीएफ के काफिल पर जिस आतंकी ने आत्मघाती हमला किया उसका नाम सामने आ गया है। यह जैश ए मोहम्मद का आंतकी आदिल अहमद है, जो आईईडी ब्लास्ट का एक्सपर्ट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले को पूरी प्लानिंग से अंजाम दिया गया है, जिसमें जमीन के नीचे एक आईईडी और एक आत्मघाती हमले के तहत सीआरपीएफ के दो वाहनों को निशाना बनाया गया था। आतंकी आदिल ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को सूचना मिलने पर सीआरपीएफ की दो बसों के बीच लेकर उड़ा दिया। इसी के चलते इतनी बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने की खबरें आ रही हैं। 

जानकारी के अनुसार,  इसमें से एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सीआरपीएफ के 35 से ज्यादा जवान सवार थे। वहीं दूसरे वाहन में 50 वाहन बैठे हुए थे। इस आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद न केवल जैश ए मोहम्मद ने न केवल इस हमले की जिम्मेदारी ली है , बल्कि एक वीडियो जारी कर आतंकी आदिल अहमद डार का एक वीडियो जारी किया है, जिसने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है। इस घटना में अब तक 20 जवानों के शहीद होने की सूचना है, जिसमें एक सेना के मेजर भी शामिल है।

LIVE - उरी के बाद सेना पर दूसरा बड़ा आतंकी हमला , आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटकों से भरी कार CRPF के वाहन से टकराई!

45 जवान अस्पताल में भर्ती 18 गंभीर रूप से घायल

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना की बाबत शहीदों और घायलों की संख्या के बारे में तो कुछ नहीं कहा लेकिन इस बात के संकेत दिए हैं कि संख्या बड़ी हो सकती है। वहीं स्थानीय मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार , जहां मरने वालों का आंकड़ा 12 से भी ज्यादा है, वहीं करीब 45 जवानों का श्रीनगर के अस्पतालों में इलाज जारी है। इनमें से करीब 18 जवान काफी गंभीर रूप से घायल हैं। 


Breaking News - पुलवामा हाईवे पर आतंकियों ने CRPF के वाहन को IED से उड़ाया , 20 जवान शहीद, कई घायल

बिखरे पड़े थे शव

घटना की जो पहली तस्वीरें मीडिया में सामने आईं है वह दिल दहला देने वाली हैं। तस्वीरों को देखने पर इस धमाके की व्यापकता का एहसास किया जा सकता है। आलम यह था कि आत्हघाती हमले में शहीद हुए जवानों के शव बिखरे पड़े थे। आलम यह रहा कि जहां इस धमाके में जहां सेना का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कई जवानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। जवानों के अंग भी यहां-वहां पड़े नजर आए। 

2500 जवानों का था काफिला

आतंकियों ने आत्मघाती धमाके के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। सीआरपीएफ के अनुसार, दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से ज्यादा जवानों का काफिला पुलवामा की तरफ जा रहा था।  इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने जवानों के वाहनों पर फायरिंग भी की  थी। सीआरपीएफ के वाहनों पर गोलियों के निशान भी बने हैं। हमले में एक मेजर समेत 8 जवान शहीद हो गए हैं. घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है। 

Todays Beets: