Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीमा पार से भारत में हो रही ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने ट्रक से करोड़ों रुपये की हेरोइन की जब्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीमा पार से भारत में हो रही ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने ट्रक से करोड़ों रुपये की हेरोइन की जब्त

जम्मू।

सीमा पार से व्यापार के लिए वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन कुछ तस्कर इन वाहनों का इस्तेमाल हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करते हैं। जम्मू—कश्मीर में मादक पदार्थों की तस्करी के ऐसे ही एक मामले का राज्य  पुलिस ने खुलासा किया है।  पुलिस ने करोड़ों रुपये की कीमत की 25 किलोग्राम हेरोइन सीमा पार से  आ रहे एक ट्रक से बरामद की है।

ये भी पढ़ें— कश्मीर पर फारुख अब्दुल्ला ने दिया विवादित बयान, कहा कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका और चीन की मदद ले...

जानकारी के अनुसार,   जम्मू—कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से घाटी में आए एक ट्रक से करोड़ों रुपये मूल्य की 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। यह ट्रक नियंत्रण रेखा पार से व्यापार के सिलसिले में राज्य में आया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सैयद यूसुफ के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार की नीतियों से सुलग रहा है कश्मीर


पुलिस ने बताया कि ट्रक उरी कस्बे के सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र पर आया था और सामानों के बक्से में करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन छिपाई गई थी। पुलिस ने कहा कि चालक की गिरफ्तारी से जुड़ी औपचारिता पूरी की जा रही है, ताकि आरोपी को दंडाधिकारी के सामने पेश किया जा सके।

ये भी पढ़ें— भारत—चीन के बीच डोकलाम विवाद में कूदा पाकिस्तान, चीनी उच्चायुक्त से पाक उच्चायुक्त अब्दुल बास...

बता दें कि कश्मीर के विभाजित हिस्सों के बीच सीमा पार से व्यापार अक्टूबर 2008 में शुरू हुआ था। दोनों देशों के बीच सप्ताह में चार बार व्यापार के लिए वाहनों का आवागमन होता है। इससे पहले भी जनवरी 2014 में भी पीओके से आने वाले ट्रक से 100 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया गया था, वहीं फरवरी 2015 में पुलिस ने उरी में मुजफ्फराबाद से आने वाले एक ट्रक से 305 पैकेट्स मादक पदार्थ जब्त किए थे।  

 

Todays Beets: